नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ से ‘रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस‘ की खास बातचीत: विधानसभा का नया सत्र नहीं बुलाना, संविधान-विधानसभा का अपमान, विधानसभा के इतिहास में कभी ऐसा कृत्य नहीं हुआ, हर दिन घेरेंगे

नकल रोकने का नया बिल महज ‘आई वॉश‘
कांग्रेस छोड़ भाजपा में आने को बहुत नेता आतुर, मोदीजी की मीटिंग के बाद कई आएंगे

आरएनई ,बीकानेर । राजस्थान के कद्दावर भाजपा नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ पिछले तीन दिनों से बीकानेर जिले के गांव-गांव में घूम रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की आठ जुलाई को यहां होने वाली मीटिंग के लिए भीड़ जुटाने से लेकर कार्यकर्ताओं-नेताओं की नाराजगियां दूर करने तक में जुटे हैं। तीन दिन के दौरों के बाद उन्हें लगता है कि मीटिंग जोरदार होगी। लोगों में उत्साह है। शहर और आबादी से बहुत दूर होने पर भी बड़ी तादाद में लोग पहुंचेंगे। इस मौके पर ‘रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस‘ ने उनसे खास बातचीत की। प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश :

-विधानसभा का नया सत्र बुलाने की बजाय, आठवें सत्र को ही नियमित किया जा रहा है। क्या यह सही है? आप क्या करेंगे?
– ये संविधान का अपमान है। सत्रावसान पूरे साल नहीं करना, विधानसभा का अपमान भी है। एक-एक साल तक उसी सत्र को कंटीन्यू करने से हमें अपने अधिकारों से महरूम रखा जा रहा है। अगर ये नया सत्र होता तो हम 10 तारांकित सवाल लगाते। 20 अतारांकित सवाल लगाते।
मैं समझता हूं कि विधानसभा के इतिहास में ऐसा कृत्य नहीं हुआ, जो अब हो रहा है। हम सरकार को घेरेंगे। सरकार चाहती है कि हम हल्ले में अपने विधेयक पारित कर लें। हम बहस करेंगे। हर दिन घेरेंगे।

-पेपर लीक और नकल के खिलाफ बिल लाया जा रहा है। इस बिल से क्या लाभ होगा?

यह सिर्फ आई वॉश है। इससे पहले ‘एंटी चीटिंग एक्ट‘ आया। उसका हमने भी समर्थन किया। उस एक्ट में काफी सख्त प्रावधान थे। इसके बावजूद इन्होंने अब तक कितने लोगों के चालान किए। क्या एक भी मामने में किसी को भी सजा दिला पाए हैं। कितने लोगो की संपत्तियां जब्त की है इन्होंने। यह झूठी वाहवाही लेने वाली सरकार है। ये चाहते हैं, सारे विधायक हल्ले के बीच पारित हो जाएं। हम बहस करेंगे।

क्या प्रधानमंत्री मोदी की मीटिंग में भीड़ जुटाना चुनौती हो रहा है?

बिलकुल नहीं। मैं पूरे बीकानेर जिले में घूम रहा हूं। इससे पहले श्रीगंगागनगर के विधानसभा क्षेत्रों में भी गया। हर जगह मीटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह है। जहां यह मीटिंग होने जा रही है वह आबादी से कोसों दूर हैं। इसके बावजूद लोगों का जो उत्साह दिख रहा है उसे देखते हुए कह सकता हूं कि लाखों की संख्या में लोग पहुूंचेंगे।

-भाजपा छोड़ गए पुराने नेताओं की वापसी या दूसरी पार्टियां छोड़कर आने वालों का स्वागत भी इस सभा के दौरान होने की संभावना है?

अभी जो मीटिंग हो रही है वह सरकार के ‘नौ साल-बेमिसाल‘ की है। इस आयोजन में किसी के पार्टी में शामिल होने या वापसी की घोषणा नहीं होगी। वैसे भाजपा में शामिल होने के लिए नेताओं की कतार लगी हुई हैं। खासतौर पर कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज मानने वाले समझदार नेता भाजपा में आना चाहते हैं। लगातार आ रहे हैं। कई और जल्द आएंगे।

-प्रधानमंत्री जी की सभा में वसुंधरा राजे के आने की क्या सूचना है?

निश्चित रूप से वे आएंगी। प्रधानमंत्री जी की सभा है। सभी केन्द्रीय मंत्री और कोर कमेटी के सदस्य इसमें शामिल होते ही हैं। वे भी कोर कमेटी की सदस्य हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129