चीफ सेक्रेट्री उषा शर्मा, डीजी उमेश मिश्रा बीकानेर में: संभाग के सभी कलेक्टर-एसपी को बुलाया, कहा-चुनाव है अलर्ट हो जाओ

डीजी कानून-व्यवस्था राजीव कुमार शर्मा, एडीजी दिनेश एमएन भी मीटिंग में रहे, गृह सचिव आनंद कुमार वीसी से जुड़े
सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर, सौहार्द्र पर प्रहार करने वालों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस‘
अगले छह महीने बहुत महत्वपूर्ण, हर घटना पर तुरंत रिस्पोंड करो, टीम बनाकर रोको अपराध

आरएनई, बीकानेर।

राज्य की मुख्य सचिव उषा शर्मा और पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा शनिवार को बीकानेर में रहे। प्रदेश में कानून-व्यवस्था से जुड़ो दोनों शीर्ष अधिकारियों ने यहां संभागभर के कलेक्टर-एसपी को बुलाया। कहा-विधानसभा चुनाव के कारण अगले छह महीने प्रदेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। हर स्थिति पर नजर रखो। कोई भी घटना हो जाएं तो तुरंत कार्रवाई करो। एक्शन लेने में रिस्पांस टाइम कम होना चाहिए। डीजी कानून-व्यवस्था राजीव कुमार शर्मा, एडीजी दिनेश एमएन भी मीटिंग में रहे। गृह सचिव आनंद कुमार वीसी से जुड़े।


चीफ सेक्रेट्री उषा बोली, सीमा से जुड़े जिले हैं, खास सावधानी रखें:

अंतराष्ट्रीय सीमा से जुड़े संभाग के क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता बरतें। अंतरराज्यीय गतिविधियों पर नजर रखें। पुलिस एवं प्रशासन को जिले के प्रत्येक मजबूत और कमजोर पक्ष की जानकारी हो। जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक निचले स्तर तक नियमित रिव्यू करें।

निष्पक्ष और भयमुक्त निर्वाचन करवाना प्रशासन की पहली और सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा दिए जाने वाले निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए। संभाग में सौहार्द बरकरार रहे। इसे प्रभावित करने वालों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस‘ अपनाते हुए सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने सोशल मीडिया की प्रत्येक आवंछित पोस्ट पर कड़ाई से कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।

अंतरराज्यीय सीमा पर होगी नाकाबंदी:

पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनावों के अनुभवों के आधार पर संवेदनशील क्षेत्रों में पूर्व तैयारी की जाए। अंतराज्यीय सीमाओं पर आवश्यकता के अनुसार नाकाबंदी करें, सतर्कता बरतें।

गृह सचिव ने एंटी ड्रग चौकियां बनी या नहीं:

प्रमुख शासन सचिव (गृह) आनंद कुमार वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक से जुड़े। उन्होंने कहा कि जिलों में पुलिस मित्र एवं सुरक्षा सखियों को मुस्तैद करें।श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ में एंटी ड्रग चौकियों की स्थापना की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि अधिकारी भी फील्ड में जाएं, इससे बेहतर फीडबैक मिलेगा।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) दिनेश एम.एन. ने कहा कि निचले स्तर तक एक्टिव पुलिसिंग का वातावरण तैयार हो जिससे आमजन का पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े।
संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन, पुलिस महानिरीक्षक, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद, पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम, श्रीगंगानगर के जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, पुलिस अधीक्षक पारिस देशमुख, हनुमानगढ़ की जिला कलक्टर रुक्मणी रियार, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, चूरू के जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा, अनूपगढ़ की विशेषाधिकारी कल्पना अग्रवाल एवं ओएसडी (पुलिस) राजेन्द्र कुमार आदि ने अपने प्रजेंटेशन दिए। प्रशिक्षु आईएएस श्यक्ष चौधरी, प्रीतम कुमार एवं सक्षम गोयल भी मौजूद रहे।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129