गडकरी ने माने हनुमान बेनीवाल के प्रस्ताव : सीआरआइएफ से 363 करोड़ की सड़कें मंजूर

आरएनई, नागौर।
नागौर जिले में सड़कों की सूरत बदलने वाली है। छोटे-बड़े गांव अब सड़क से जुड़ जाएंगे। सड़कों की दशा सुधारने के लिए सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रयास किए थे। इसके परिणाम स्वरूप केन्द्र सरकार ने स्वीकृति जार की है। बेनीवाल का दावा है कि सरकार ने 363 करोड़ 15 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इस धन राशि से नागौर जिले की सड़कों का सुदृढ़ीकरण होगा। चौड़ाई भी बढ़ाई जाएगी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने नागौर संसदीय क्षेत्र, नागौर जिले व जोधपुर के केंद्रीय सड़क अवसंरचना निधि (सीआरआईएफ) के तहत स्वीकृति जारी की है।

मोटे तौर पर इन सड़कों की सुधरेगी दशा
नागौर संसदीय क्षेत्र में करनू जिला सीमा से पांचौड़ी, गुड़ाभगवानदास होते हुए गोगेलाव तक 66 किलोमीटर सड़क के लिए 53.37 करोड़ रुपए, जोधपुर की पुनासर सीमा से खींवसर विधानसभा के पांचौडी व तांतवास होते हुए बीकानेर जिले की सीमा तक 29 किलोमीटर सड़क के लिए 28.54 करोड़ रुपए, मेड़ता सिटी से कलरूलांबा होते हुए गोटन तक 34 किलोमीटर सड़क के लिए 42.50 करोड़ कुचेरा से सांजु तक 18 किलोमीटर सड़क के लिए 17.79 करोड़, मकराना में कालवा फांटा से गहढा कल्ला, भैंया कल्ला होते हुए डेगाना क्षेत्र के मीठडिया तक 32 किलोमीटर सड़क के लिए 36.34 करोड़, राज्य राजमार्ग 90 से कसारी, छाजोली होते हुए जायल तक और डेह से खेराट, जालनियासार होते हुए लालगढ़ तक 35.50 किलोमीटर सड़क के लिए 35 करोड़, डांगावास से पांचडोलिया,चावंडिया, जड़ाऊ, रियां बड़ी,बिंजाथल होते हुए कुड़की जिला सीमा तक 9.80 किलोमीटर सड़क के लिए 10.08 करोड़, रेण से डाबरियानी, दतानी, जारोड़ा,मेड़ता रोड़,हंसियास,लांबा जाटान गंठीया, गगराना, कुरड़ाया होते हुए पीपाड़ सीमा तक 57.90 किलोमीटर सड़क के लिए 57.38 करोड़, मेड़ता सिटी से चूंदिया, भैंसड़ा, बडायली, लाडवा होते हुए चंपापुर तक 21.65 किलोमीटर सड़क के लिए 21.65 करोड़,नावा क्षेत्र में चितावा से लालास तक 17 किलोमीटर सड़क के लिए 20.15 करोड़, जोधपुर में आसोप से पालड़ी राणावता होते हुए रातड़ी फांटा तक 35 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए 40 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।

जताया मंत्री का आभार
सड़कों के विकास के लिए केन्द्रीय मंत्रालय बजट की स्वीकृति जारी करने पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया है। बेनीवाल ने कहा कि नागौर संसदीय क्षेत्र व नागौर जिले व जोधपुर जिले के भोपालगढ़ क्षेत्र में स्वीकृत करने के लिए आभार प्रकट करता हूं ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129