आईजीएनपी : सिंचाई मंत्री मालवीय ने स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

आरएनई, बीकानेर।
जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय ने सोमवार को बीकानेर दौरे पर आए। इस दौरान उन्होंने इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम व द्वितीय चरण पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने नहर के गजनेर लिफ्ट पर राज्य सरकार की ओर से कराए जा रहे विकसित कार्यों का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने फव्वारा सिंचाई पद्धति (स्प्रिंकलर इरिगेशन सिस्टम) कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि कार्य की गति बढाई जाए। ताकि राज्य सरकार के इस कार्य का किसानों को अधिक से अधिक लाभ मिल सकेगा। मंत्री ने अभियंताओं का मनोबल बढ़ाया। साथ नियमित मॉनिटरिंग के साथ समय पर गुणवत्तापूरक तरीके से पूरा करवाने के निर्देश दिए। मालवीय ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से इस कार्य पर 95 करोड़ रुपए  स्वीकृत किए गए हैं। इस सिस्टम के विकसित होने पर यहां के किसान नहर के पानी का अधिकतम उपयोग कर सकेंगे।

जल संसाधन मंत्री ने 750 से 507 आरडी के साथ बनाए जा रहे वृहद जलाशय के कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां भी कार्य की गुणवत्ता की जांच की और कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताया। मंत्री ने स्टेज द्वितीय के आरडी 465 पर रूपजी माइनर के रिलाइंनिंग कार्य का भी निरीक्षण किया। मालवीय ने बताया कि इस कार्य पर राज्य सरकार की ओर से 85 करोड़ व्यय किए जा रहे हैं।


इस अवसर पर आईजीएनपी के मुख्य अभियंता असीम मार्कण्डेय, राकेश कुमार, अमरजीत सिंह, रामसिंह, अधीक्षण अभियंता विवेक गोयल सहित अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद मालवीय ने कोडमदेसर मंदिर में धोक लगाकर प्रदेश की खुशहाली के लिए पूजा अर्चना की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129