विधायक बिश्नोई के प्रयास लाए रंग, रोड़ा से सारूण्डा तक स्टेट हाइवे का होगा नवीनीकरण

आरएनई, बीकानेर। नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीकानेर आगमन पर मुलाकात करके रोड़ा से सारूण्डा सीमा तक स्टेट हाइवे के बचे हुए खण्ड के नवीनीकरण के कार्य को स्वीकृत करने की मांग रखी थी। रणजीतपुरा से ओसिया स्टेट हाइवे 87 ए जो नोखा विधानसभा क्षेत्र में मोखा-जयसिंहदेसर मगरा से सारूण्डा तक 105 किमी. गुजरता है।

इस हाइवे में रोड़ा से कक्कू व आगे सारूण्डा सीमा तक कुल 27 किमी के भाग का नवीनीकरण एंव सुदृढीकरण का कार्य सीआरआईएफ के तहत स्वीकृत हुआ है। यह जानकारी नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने दी जससिंहदेसर मगरा से जांगलू, पाँचू होते हुए रोड़ा तक भाग का कार्य प्रगति पर और कार्य जल्द पूरा होने वाला है।

इस हाइवे का भाग 173/0 से 191/0 तक व 205/0 से 214/0 तक रोड़ा से कक्कू व सारूण्डा सीमा तक भाग स्वीकृत नहीं होने के कारण प्रस्ताव सीआरआईएफ के तहत केन्द्र सरकार को भिजवाया गया था। जिसकी आज स्वीकृति मिली है। जल्द ही टैण्डर प्रक्रिया होकर कार्य शुरू होगा।

जिससे स्टेट हाइवे 87 ए का नोखा विधानसभा के अन्दर का 105 किमी. तक का कार्य पूर्ण हो जायेगा। विधायक बिश्नोई ने कार्य स्वीकृत करने के लिए केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया एवं कार्य स्वीकृत करवाने में सहयोग करने के लिए केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का धन्यवाद ज्ञापित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129