भारी बरसात : कई रेल सेवाएँ रद्द, कइयों का मार्ग परिवर्तन

आरएनई, बीकानेर। देश एवं प्रदेश मे इस बार मानसून जमकर बरसा हैं। भारी बरसात के असर से सड़क, रेल्वे मार्ग अत्यधिक प्रभावित हुए हैं। भारी बारिश के वजह से जगह-जगह जल भराव, रेत के कटाव के कारण रेल पटरियों को अत्यधिक नुकसान हुआ है। इन परिस्तिथियों को देखते हुए रेल्वे ने कई गाडियां रद्द की हैं तो कईयों का मार्ग परिवर्तन किया है। उत्तर पश्चिम रेल्वे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि बरसात के कारण चार रेलगाडियों को निरस्त एवं पांच का मार्ग परिवर्तन किया है।

जानिए किन रेलसेवाओं को किया रद्द :

  • गाडी संख्या 12414 जम्मूतवी-अजमेर दिनांक 11 जुलाई रद्द
  • गाडी संख्या 14661 बाडमेर-जम्मूतवी दिनांक 12 जुलाई रद्द
  • गाडी संख्या 09656 उधमपुर-उदयपुर दिनांक 12 जुलाई रद्द
  • गाडी संख्या 09655 उदयपुर- उधमपुर दिनांक 11 जुलाई रद्द

जानिए किन रेलसेवाओं का किया मार्ग परिवर्तित:

गाडी संख्या 14646, जम्मूतवी-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 11.07.23 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया अम्बाला-पानीपत-दिल्ली होकर चलेगी।

गाडी संख्या 19223, अहमदाबाद-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 11.07.23 को अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालन्धर कैंट-पठानकोट होकर चलेगी।

गाडी संख्या 19224, जम्मूतवी-अहमदाबाद रेलसेवा जो दिनांक 12.07.23 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट-जालन्धर सिटी-लुधियाना- फिरोजपुर कैंट होकर चलेगी।

गाडी संख्या 19225, जोधपुर-जम्मूतवी रेलसेवा जो दिनांक 11.07.23 को जोधपुर से प्रस्थान की है, वह परिवर्तित मार्ग वाया फिरोजपुर कैंट-लुधियाना-जालन्धर कैंट-पठानकोट होकर चलेगी।

गाडी संख्या 19226, जम्मूतवी-जोधपुर रेलसेवा जो दिनांक 11.07.23 को जम्मूतवी से प्रस्थान करेगी, वह परिवर्तित मार्ग वाया पठानकोट-अमृतसर-जालन्धर सिटी-लुधियाना- फिरोजपुर कैंट होकर चलेगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129