बोला-पांच औरतें-दो आदमी षड़यंत्र में शामिल, इतना अपमान महसूस हो रहा है कि दिल करता है-मर जाऊं

आरएनई, बीकानेर।
बीकानेर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। फ्रिज-एसी ठीक करने वाले एक शख्स ने आरोप लगाया है कि कुछ महिलाओं ने उसे फ्रिज ठीक करने बुलाया। वहां पहुंचा तो दरवाजा बंद कर लिया। कपड़े उतार दिए। नंगी हालत में वीडियो बना लिया। अब इसे वायरल करने की धमकियां दे रही हैं। कहती है, बदनामी से बचना है तो एक लाख रूपए दे दो। रिपोर्ट दर्ज करवाने वाले शख्स का आरोप है कि इन महिलाओं के वकील ने भी फोन कर समझौता करने और पैसे देने के लिए बुलाया है।


मामला यह है:
बीकानेर के बल्लभ गार्डन एरिया निवासी 50 वर्षीय मांगीलाल चौहान ने पुलिस को एक रिपोर्ट दी है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दी गई इस रिपोर्ट में बताया है कि मैं घर-घर जाकर फ्रिज-एसी वगैरह ठीक करता हूं। आंबेडकर कॉलोनी में रहने वाली अमरचंद की पत्नी ने अपने पड़ौसी के यहां फ्रिज ठीक करने के लिए कहा लेकिन मैं नहीं गया। बाद में दूसरे नंबर से फोन आया (रिपोर्ट में मोबाइल नंबर भी लिखे हैं) कि फ्रिज ठीक करना हैं। मैं अपना थैला लेकर अंबेडकर कॉलोनी में बताई हुई जगह चला गया। वहां चार-पांच औरतें थीं। उन्होंने बताया कि फ्रिज अंदर हैं। मुझे अंदर ले गई और दरवाजा बंद कर लिया। कपड़े फाड़े और वीडियो बना लिया। जेब में जो एक हजार रूपए थे वे ले लिए।


ब्लैकमेल कर एक लाख रूपए की मांग:
मांगीलाल का आरोप है कि अब उसे लगातार ब्लैकमेल कर एक लाख रूपए मांग रहे हैं। उसका आरोप है कि महिलाओं के वकील ने भी फोन किया है। मुझे कोर्ट परिसर में अपने चैंबर में बुलाया है। कहा है, समझौता कर लो नहीं परेशानी में फंस जाओगे। इसके लिए पैसे की मांग हो रही है।


बहुत बेइज्जती महसूस हो रही है:
मांगीलाल ने पुलिस को बताया है कि मैं गरीब आदमी हूं। पैसे देने की हालत नहीं हैं। वीडियो को लेकर अपमान का डर बना हुआ है। इस अपमान को सहने की बजाय मरने का मन कर रहा है। मुझे इंसाफ दिलाएं। इस रिपोर्ट में उसने परिचित की पत्नी का नाम लिखते हुए उसके साथ पांच अन्य औरतों और दो पुरूषों के षड़यंत्र में शामिल होने का जिक्र किया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। जांच में ही सामने आएगा कि असलियत क्या है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129