गजनेर पुलिस-ट्रक ऑपरेटर आमने-सामने : मारपीट के मामले में ट्रक ऑपरेटर्स ने पुलिस की मिलीभगत का आरोप लगाया

 कांस्टेबल ने कपड़े फाड़ने-राजकार्य में बाधा डालने का मुकदमा दर्ज करवाया

आरएनई, बीकानेर।

रायल्टी की अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए आंदोलन कर रहे ट्रक ऑपरेटर्स का मामला लगातार गहराता जा रहा है। बुधवार देर रात ट्रक ऑपरेटर के साथ मारपीट का आरोप लगाते हुए चालकों ने भोलासर-अक्कासर मार्ग पर जाम लगा दिया था। यहां भाषण में गजनेर पुलिस थाना पर अवैध वसूली वालों के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया। ट्रक ऑपरेटर्स की तरफ से जहां मारपीट के लिए कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है वहीं गजनेर थाना पुलिस के कांस्टेबल ने इन प्रदर्शनकारियों पर वर्दी फाड़ने और राजकार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।

ऐसे में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच लंबे समय से चल रहा विवाद गहराता जा रहा है। दरअसल सांसद हनुमान बेनीवाल ने कोलायत की आमसभा में गजनेर थाना की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया और यहां के अधिकारी बदलने की मांग उठाई। बीकानेर कलेक्ट्रेट पर पड़ाव डालने के बाद हुए समझौते के दौरान भी बेनीवाल ने यही आरोप लगाया।
आरोप में कितनी सच्चाई है यह दीगर बात है लेकिन अब दो मुकदमे दर्ज होने के बाद पूरी तरह पुलिस-ऑपरेटर भी आमने-सामने दिखने लगे हैं।

ट्रक ऑपरेटर्स ने यह मुकदमा दर्ज करवाया है:

सूरपुरा निवासी ट्रक ड्राईवर चैनाराम ने गजनेर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कि बुधवार की रात वह गाड़ी लेकर जा रहा था तभी कैंपर गाड़ी में आए बृजमोहनसिंह, राजूसिंह, श्रवणसिंह, रणवीरसिंह, होशियारसिंह, एचडी बन्ना ने पीछा किया। भोलासर रोड पर गाड़ी रोककर लाठी-सरियों, थाप-मुक्कों से मारपीट की। इससे मुझे गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने धारा 365, 323, 341, 382, 143 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस कांस्टेबल की ओर से दर्ज मामला:

पुलिस कांस्टेबल पंकज कुमार ने आंदोलनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। लिखा है, प्रभुदयाल गोदारा, गिरधारी, लिछमाराम, रामस्वरूप, गोरधनराम, चैनाराम, कालू सियाग आदि ने धक्कामुक्की की। वर्दी फाड़ दी। राहगीरों के साथ गाली-गलौच की। राजकार्य में बाधा डाली। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 332, 353, 186, 283 143 में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129