खुलने के साथ ही फूलने लगी कोलायत के नए ट्रोमा सेंटर की सांस, दो महीने बाद भी ना डॉक्टर ना मशीनें

राहुल हर्ष

आरएनई, कोलायत।

दुर्घटना में घायल हुए मरीजों के बेहतर उपचार के उद्देश्य से कोलायत में बना ट्रोमा सेंटर की सांस लोकार्पण के महज एक महीने में ही फूलने लगी है। सेंटर प्रभारी डॉ राकेश कुमार डिमांड भेजने का हवाला देकर इतिश्री कर रहे है। ऐसे में यह कहना ग़लत नही होगा कि ट्रोमा केवल कागजो में ही तैयार है धरातल पर नही।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 5 मई को ट्रोमा सेंटर का वर्चुअल लोकार्पण किया, इस दौरान ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने सेंटर में पूजन कर क्षेत्र में सभी के स्वस्थ रहने की कामना की। परंतु दो महीने बीत जाने के बावजूद सरकार ने अभी तक ट्रोमा सेंटर के लिए ना तो डॉक्टर लगाए ना ही किसी तरह की कोई मशीन आई है। हालांकि क्षेत्र में कोई बड़े हादसे की सूचना नही है लेकिन यह स्थिति कब उत्पन्न हो यह कहा नही जा सकता।

8 डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की स्वीकृति, जॉइनिंग एक भी नहीं :

नए ट्रोमा सेंटर के लिए 3 सर्जन, 3 ऑर्थोपेडिक तथा 2 एनेस्थीसिया चिकित्सक के साथ नर्सिंग स्टाफ की स्वीकृति है। जिससे आपातकाल स्थिति में मरीज को बेहतर उपचार मिल सके। इसके अलावा एक्स रे मशीन के अलावा ऑपरेशन में उयोग होने वाले संसाधन की डिमांड उपजिला अस्पताल द्वारा भेजी गई है। लेकिन दो महीने बाद भी कोई नही आया है।

जब संसाधन नही तो क्यों किया लोकार्पण:

ट्रोमा सेंटर को बिना संसाधन के लोकार्पण करने पर विपक्षी नेताओं ने सवाल खड़े कर दिए। पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, हाडलां सरपंच प्रतिनिधि जयसिंह भाटी, ईमिलाल नैण के अलावा कांग्रेस पार्टी के लोकसभा महासचिव भागीरथ सिंह फौजी ने कहा कि जब ट्रोमा सेंटर में चिकित्सक, मशीनें ही नही आई तो ऐसे में लोकार्पण कर आमजन को क्यों सुपुर्द किया गया।

मेडिकल कॉलेज से जुड़ने पर मिलेगा फायदा :

ट्रोमा सेंटर में डॉक्टर लगाने के लिए दो इकाइयां है। पहली सीएमएचओ ओर दूसरा मेडिकल कॉलेज। मेडिकल कॉलेज से जुड़ने पर प्राचार्य की देखरेख में ट्रोमा में लगे डॉक्टर बेहतर कार्य कर सकेंगे। डॉक्टर का पद खाली होने की स्थिति में वापस जल्दी डॉक्टर लगाया जा सकेगा। ऐसे में ग्रमीण ट्रॉमा सेंटर को एसपी मेडिकल कॉलेज से जोड़ने की बात कह रही है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार:

ट्रोमा सेंटर का लोकार्पण 5 मई को कर दिया था। सेंटर में 8 चिकित्सक, एक्स रे मशीन, ऑपरेशन करने का सामान व अन्य संसाधन के लिए डिमांड उच्चाधिकारियों को भेज दी है, जल्द व्यवस्था हो जाएगी। वैसे भी इन दिनों ट्रॉमा सेंटर से संबंधित कोई मामला नही आया।
डॉ राकेश कुमार
प्रभारी, उपजिला अस्पताल कोलायत

ट्रोमा के लिए एक चिकित्सक लगा था लेकिन तब से वह मेडिकल पर है। चिकित्सक जल्द लगाए जाएंगे। मशीनों की डिमांड भेजी थी, करीब 1.13 करोड़ की मशीनें अगले महीने तक आएंगी क्योंकि यह कार्य जयपुर स्तर से होना होता है।
डॉ सुनील जैन
बीसीएमओ, कोलायत

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129