शिक्षकों ने किया, ‘शिक्षा बचाओं सम्पर्क यात्रा’ का आगाज

आरएनई, बीकानेर। शिक्षकों की समस्याओं के निस्तारण की माँग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय द्वारा चलाये जा रहे राज्य व्यापी आन्दोलन का चौथा चरण शनिवार को शुरू हुआ। इस चरण में ‘शिक्षा बचाओं सम्पर्क यात्रा’ के तहत बीकानेर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फोर्ट बीकानेर से विद्यालय सम्पर्क पदयात्रा निकली गई। यात्रा के दौरान शिक्षकों से संवाद कर सरकार द्वारा बरती जा रही उदासीनता से अवगत करवाते हुए संघर्ष करने का आव्हान किया।


संगठन के जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने संगठन के आव्हान पर शहर की विभिन्न स्कूलो के शिक्षको से संवाद किया। शिक्षक समस्याओं पर चर्चा करते हुए, सरकार द्वारा आमजन में फैलायी जा रही भ्रान्तियों से रूबरू करवाया। संगठन के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने कहा कि ओपीएस की घोषणा के बाद उसकी कियान्विति नीतिगत नही होने से शिक्षकों में उलझन है, संवादहीनता की स्थिति बनी हुई है।


जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों का स्थानान्तरण करने, गैर शैक्षिक कार्यों में की जा रही मनमानी, राज्य बजट में कर्मचारियों के लिए की गयी घोषणाओं की कियान्विति करने, स्थानान्तरण नियम बनाने, समस्त संवर्ग की डीपीसी नही होने पर रोष व्यक्त किया है। अगर इन मांगो पर गौर नहीं किया गया तो संगठन आन्दोलन को तेज करेगा।


अध्यक्ष दिनेश कुमार और मंत्री महेश कुमार ने बताया कि संगठन द्वारा 11 सूत्री मांग पत्र को लेकर सरकार को कई बार ज्ञापन दिया और विरोध प्रदर्शन भी किया। इसके बावजूद अभी तक सरकार ने इन मांगों पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है। जिलामंत्री नरेंद्र आचार्य ने बताया कि अगर सरकार 11 सूत्री मांगों पर जल्द ही कोई निर्णय नहीं लेती है, तो संगठन द्वारा आंदोलन के अगले चरण में 4 अगस्त को जिला मुख्यालय पर सद्बुद्धि यज्ञ किया जाएगा।

शिक्षा बचाओं पदयात्रा व विद्यालय सम्पर्क संवाद कार्यक्रम में रवि आचार्य, त्रिपुरारी चतुर्वेदी, विनोद पुनिया, फैजल, मंगलसिंह, रमजान, मौहम्मद इरफान, राजकुमार प्रजापत, प्रवीण कुमार, पुनमचन्द्र, नरेन्द्र आचार्य, महेश छीपा, संजय गहलोत, गोपीकिशन, शिव कुम्हार, राजेन्द्र कुमार, उमाशंकर, प्रदीप रावत, चन्द्र ओझा, आनन्द व्यास, पवन मित्तल गौरीशकर, अरविन्द सिंह, गोविन्द जोशी, ईशान जोशी, रमेश व्यास, केजी जोशी, राजेन्द्र व्यास, संजीव पालीवाल, रतिराव स्वामी, कमल किशोर, मनोज कुमार पुरोहित तथा महिलाओं में पूनम कुँवर, कान्ता, चन्द्रकला, कल्पना, अजय आढा, पूजा, आशा कॅवर, ममता, किरण व्यास, तेजस्विनी आचार्य, विमलेश, सन्तोष आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129