पार्क पैराडाइज में जैक्सन सोलर तथा बुल पावर की डीलर मीट का हुआ आयोजन

आरएनई,बीकानेर। कम्पनी द्वारा बीकानेर में पांच वर्ष पूर्ण होने पर बीकानेर के सोलर कारोबारियों के साथ पार्क पैराडाइज में जैक्सन सोलर तथा बुल पावर की डीलर मीट का आयोजन किया गया । जिसमें जैक्सन समूह से वाइस प्रेसिडेंट विकास आर्य ने कम्पनी के उत्पादों के बारे में बताया की आज जैक्सन भारत की प्रमुख सोलर कम्पनियों में से एक है।  कम्पनी के कुल 75000 संतुष्ट ग्राहक है कम्पनी द्वारा अभी सब्सिडी के लिए 555 वाट का सोलर पैनल उपलब्ध करवाया जा रहा है।

जैक्सन के बीकानेर में 500 से ज्यादा संतुष्ट ग्राहक है। इस अवसर पर चेनल सेल्स हेड इंडिया राकेश भाटिया ने बताया की जैक्सन ने सोलर इनवर्टर की नई श्रंखला बाजार में लेकर आई है।  कम्पनी के उत्पाद बेहतरीन गुणवता से बने है और कम्पनी के अधिकृत विक्रेता बुल पावर एनेर्जी पर उपलब्ध होगे।  इस दौरान बुल पावर के फाउंडर तथा चेयरमेन शरद दत्त आचार्य ने सभी सोलर कारोबारियों को आभार जताते हुवे बताया की बुल पावर द्वार निरंतर रूप से ऐसे एतिहासिक तथा ज्ञानवर्धक सेमीनार को आयोजन किया जाता रहेगा।

इस अवसर पर बुल पावर के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश बिश्नोई और डायरेक्टर महेश पारिक ने कम्पनी के वर्तमान कार्यो और आगामी दिनों में कम्पनी के आने वाले नए प्रोजेक्ट्स के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में बीकेईएसएल के सभी विभाग के एईएन तथा कॉर्पोरेट के अधिकारी भी उपस्थित रहे।  इस अवसर पर विभाग द्वारा किये गए सोलर के कार्यो के लिए उन्हें भी कंपनी द्वारा सम्मानित किया गया। सेमीनार में अशोक जोशी, सौरभ वशिष्ट, नंदलाल व्यास, अश्विनी व्यास, तथा राहुल सिंगल की कंपनी को बेस्ट सेल्स का अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम के अंत में कंपनी के राजस्थान प्रभारी कौशल मित्तल और कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर चन्द्र शेखर श्रीमाली ने सभी आगुन्तको और मीडिया से पधारे साथियो का धन्यवाद दिया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129