सर्वे के आधार पर कांग्रेस में कट सकते हैं कुछ मंत्रियों, विधायकों के टिकट, अभी नहीं रुकेगी नियुक्तियां

कांग्रेस में इस बार विधानसभा का टिकट पाना पहले की तरह उतना आसान नहीं रहेगा। सर्वे के आधार पर संगठन से चर्चा होगी, जातीय समीकरण देखे जायेंगे, उसके बाद ही कोई निर्णय किया जायेगा। बताते हैं, सीएम अपने स्तर पर एक सर्वे करा चुके हैं और उनके पास वो सूची भी है जिनके टिकट पर सवालिया निशान लगा है। ये सूची विस्तृत रिपोर्ट के साथ आलाकमान तक भी पहुंची है।

वहीं आलाकमान ने भी अपने स्तर पर सर्वे से हर विधानसभा सीट की जानकारी जुटाई। सह प्रभारियों की रिपोर्ट भी आलाकमान तक पहुंची है। यदि इन सभी के आधार पर निर्णय होगा तो ये तय है कि कुछ मंत्रियों और विधायकों के टिकट कटेंगे। साथ ही पिछली बार प्रत्याशी रहे और हारे, उनमें से भी कईयों को इस बार टिकट से वंचित रहना पड़ेगा।


विश्वश्त सूत्रों की मानें तो जिन सीटों को कांग्रेस तीन व दो बार हार चुकी है, वहां के लिए खुद आलाकमान कसरत कर रहा है। इन सीटों पर नये प्रयोग करने का भी मानस है और उसके लिए नये चेहरों की तलाश कर उनसे बात भी की जा रही है। ऐसी सीटों पर पार्टी टिकट की घोषणा भी बहुत पहले कर देना चाहती है। ताकि उम्मीदवार को काम करने का पूरा समय मिल जाये। इस कारण इस बार कांग्रेस का टिकट पाना इतना आसान नहीं रहेगा।

कांग्रेस की कल जयपुर में कार्यकारिणी की बैठक हुई। उसमें भी डोटासरा ने दो टूक कहा कि टिकट के लिए सिफारिश नहीं चलेगी, संगठन में किए काम को तरजीह मिलेगी। जिताऊ व टिकाऊ उम्मीदवार की प्राथमिकता कांग्रेस ने पहले ही घोषित कर रखी है।

वहीं अब भी सरकार और संगठन में कुछ नियुक्तियों की भी संभावना है। जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखकर ये काम किया जा सकता है। कार्यकारी अध्यक्ष का फार्मूला भी लागू हो सकता है। वहीं आलाकमान कहेगा तो मंत्रिमंडल में कुछ नये लोग शामिल हो सकते हैं। कांग्रेस इस बार सरकार रिपीट कराने के लिए जी तोड़ प्रयास कर रही है। इसी कारण थोक में पदाधिकारी बनाये जा रहे हैं, नियुक्तियां की जा रही है। इनका कितना असर होगा, ये तो चुनाव में मतदाता बतायेगा।
मधु आचार्य ‘ आशावादी ‘

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129