लोहे की पत्ती, पेचकस से एटीएम में छेड़छाड़ कर पैसे निकालने का प्रयास कर रहा युवक गिरफ्तार

अर्जुनसर कस्बे के मुख्य बस स्टैंड पर स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम से छेड़खानी का है मामला

आरएनई,लूणकरणसर। महाजन कस्बे के समीपवर्ती गांव अर्जुनसर के एसबीआई एटीएम मशीन के साथ छेड़खानी करने व पैसे निकालने के प्रयास के मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार ।
महाजन थाने से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बहादुर पुत्र प्रहलाद बावरी चौकीदार निवासी ज्यानियो की ढाणी तहसील परबतसर जिला नागौर रविवार को शाम को करीब 6:00 बजे अर्जुनसर बस स्टैंड पर स्थित एटीएम के साथ कुछ पत्ती डालकर छेड़खानी का प्रयास कर रहा था । जिसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को देने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार करके लाई।


ग्रामीण लक्ष्मी नारायण ओझा ने बताया कि उक्त युवक पूर्व में भी कई एटीएम से पैसे निकालने के मामले है। ओझा ने बताया कि इसके पास कुछ लोहे की पत्ती, पेचकस अन्य सामान है जो पैसे निकलने वाले से पहले पत्ती को लगा देता है जिससे पैसे निकालते समय एटीएम से पैसे तो निकलते हैं मगर सिर्फ आवाज भी आती है और पैसे मशीन के अंदर रह जाते हैं। उसके बाद जब वह एटीएम धारक बाहर निकल जाता है तो यह आदमी पत्ती निकाल कर पैसे निकाल लेता है । ऐसा ही वाकया अर्जुनसर एटीएम में हुआ।

अर्जुनसर निवासी करणी सिंह पुत्र भंवर सिंह एटीएम से पैसे निकालने के लिए गया और उसने पांच हजार पांच सौ रुपए निकाले। पैसे निकलने की आवाज को आई मगर पैसे नहीं निकले। तो वह वापस आ गया। युवक वापिस एटीएम में गया और पत्ती निकाल कर पैसे निकाल लिये। इसी दौरान ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर पुलिस को सौंप दिया। हालांकि आरोपी युवक को पकड़ने के बाद आरोपी ने वह पैसे वापस भी दे दिए और ग्रामीणों को उसने पूर्व भी कई वारदातें करना बताया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129