NDA के मुकाबले INDIA: इंडियन नेशनल डवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस नाम से बना 26 विपक्षी पार्टियों का मोर्चा

24 के लिए साथ हुए 26 : बेंगलुरू में मीटिंग खत्म होने के बाद प्रेस के सामने आए नेता, अभी कोई संयोजक नहीं होगा, 11 नेताओं की कार्डिनेशन कमेटी बनेगी, अगली मीटिंग मुंबई में होगी

आरएनई, स्टेट ब्यूरो।

मिशन-2024 के लिए बेंगलुरू में जुटे विपक्षी दलों ने 26 पार्टियों के एक गठबंधन का ऐलान किया है। इस गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डवलपमेंट इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) होगा। एनडीए के मुकाबले बने इस INDIA की अगली मीटिंग मुंबई में होगी। आईएनडीआईए से बने उच्चारण INDIA को सीधे ‘भारत’ से जोड़ा गया है। ऐसे में अब 2024 का लोकसभा मुकाबला एनडीए वर्सेज INDIA के बीच होने की संभावना बन गई है।

मंगलवार को इस गठबंधन की औपचारिक घोषणा कांगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पत्रकारों के सामने की। इस पत्रकार वार्ता में विपक्ष के लगभग सभी नेता मौजूद रहे। इनमें राहुल गांधी, ममता बनर्जी, शरद यादव, अरविंद केजरीवाल आदि शामिल रहे।

खड़गे ने विपक्षी दलों की मीटिंग के बाद बताया कि INDIA में 11 सदस्यों की कमेटी होगी। इसका अलग कार्यालय होगा और पटना, बैंगलुरू के बाद अगली मीटिंग मुंबई में होगी। ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, उद्धव ठाकरे सहित कई नेताओं ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129