पर्यावरण सब्जेक्ट में सभी फेल , नाराज छात्रों ने प्राचार्य कक्ष पर जड़ा ताला

नागौर के कुचेरा राजकीय महाविद्यालय का मामला 

आरएनई,नागौर।  कुचेरा में शहर के राजकीय महाविद्यालय में विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को छात्रों ने हंगामा किया। यूनिवर्सिटी द्वारा जारी परिणाम से नाराज छात्रों का कहना था कि बीए द्वितीय वर्ष के लगभग 90 प्रतिशत छात्रों का परिणाम खराब रहा जिसमें पर्यावरण विषय में शत प्रतिशत छात्रों को फेल कर दिया गया। यूनिवर्सिटी उनकी कॉपियां फिर से चेक कर दोबारा से उनका रिजल्ट जारी करें। साथ ही छात्रों ने आरोप लगाया कि सभी व्याख्याता अस्थाई है वह भी कभी आते हैं कभी नहीं जिससे कक्षाएं नियमित रूप से नहीं लग रही। इससे छात्र कॉलेज प्रशासन से नाराज थे ।

मिर्धा कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्रवण चांगल व छात्रनेता अंशुल सारण और ईश्वर लालरिया के नेतृत्व में छात्र नारेबाजी करते हुए प्राचार्य कक्ष के बाहर एकत्रित हुए और कक्ष के ताला जड़ दिया। कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्राचार्य छात्रों से समझाइश करते रहे लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे।करीब आधे घण्टे की समझाइश के बाद छात्रों ने ताला खोलकर प्राचार्य हेमाराम तिरदिया को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

इन्होंने जताया विरोध-

मिर्धा कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष श्रवण चांगल, छात्रनेता अंशुल सारण, ईश्वर लालरिया, सुनील गोदारा, अशोक जाजड़ा, जितेंद्र जांगिड़, अकरम कुरैशी, जयवीर डूकिया, स्नेहा घांची, लीना चौहान, आरती,करिश्मा कंवर, कुमकुम, भगवती, ललिता सहित दर्जनों की संख्या में छात्र- छात्राओ ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129