फिर आया आफत का नाला: झझू से चलकर कोलायत की तरफ सात साल बाद आया बरसाती नाला, डायवर्ट करने में जुटा प्रशासन

  • सात साल पहले डूब गई थी पूरी बस्ती, अब भी गोकुलधाम सोसायटी में ठहरा पानी, थोड़ा और बढ़ा तो डूब जाएंगे वार्ड संख्या नौ और 13 के मकान
  • झझू में नया बंधा बना रहे, तकनीकी अधिकारियों से संपर्क कर पानी डायवर्ट करने का प्रयास

राहुल हर्ष, आरएनई, कोलायत।
कोलायत सरोवर लबालब होने ओर घाट पर अब भी दो फीट पानी होने के बीच गुरूवार को भी सुबह से देर दोपहर तक बारिश चलती रही। शाम पांच बजे तक यहां 46 मिमी बारिश की पुष्टि की गई है। ऐसे में जहां तालाब के बाहर जहां फिर पानी बढ़ा वहीं ज्यादा चिंता झझू की ओर से बहरकर आने वाले नाले से हो रही है। यह नाला सात साल बाद फिर से बहकर इस तरफ आया है।

इससे पहले जब आया था तो पूरी बस्ती डूब गई। बड़ नुकसान हुआ। लोग बेघर हो गए थे। अब भी तेजी से बहता हुआ पानी कोलायत के करीब तक पहुंच चुका है। यहां गोकुलधाम सोसायटी नाम से बनी आवासीय योजना में ठहरा है। पूरा प्रशासन अलर्ट हो गया है। एसडीएम प्रदीप कुमार ने मौका देखा है। पटवारी तहसीलदार को हिदाय दी है कि झझू के पास ही पानी को बंधा बनाकर रोका जाए। वहां जेसीबी मशीनें लगाकर मिट्टी से बंधा बनाया जा रहा है लेकिन जानकारों का मानना है कि बारिश तेज हुई तो पानी के बहाव में यह बंधा बह सकता है।

यह पानी बहता हुआ बढ़ा तो कोलायत के वार्ड संख्या नौ और 13 में सबसे पहले संकट छा सकता है। इसे देखते हुए अलर्ट किया गया है। सभी पटवारियों, तहसीलदारों से लेकर सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों-कर्मचारियों को अपने मुख्यालय पर रहने को कहा गया है।
दूसरे विकल्प के तौर पर एसडीएम ने वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट के तकनीकी विशेषज्ञों से भी बातचीत की है। वे इस पानी को डायवर्ट करने या पाताल तोड़ कुओं के जरिये जमीन में डालने के प्रयास भी करते हैं।
बारिश और नुकसान: 10 मकान क्षतिग्रस्त, पांच बकरियों की मौत
झझू में सुबह 4 बजे से करीब 10 घन्टे तक लगातार हुई बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया। अब तक 10 मकान क्षतिग्रस्त हो गए है। गिरी छत के नीचे दबने से 5 बकरियों की मौत हो गई है।
झझू सरपंच घमूराम नायक ने बताया कि मैना लोहार, नेक मोहम्मद, गुल्लू खां, जगमाल खां, बिशनाराम, पेमाराम, रामलाल, चौरू खां, मुख्तयार, तारुराम आदि के मकान की छत, दीवार व अन्य नुकसान हुआ है। सरपंच नायक ने बताया कि पेमाराम की पांच बकरियों की मौत हो गई। इस संबंध में सरपंच ने बीडीओ मांगीलाल को पत्र भेजकर मौके की स्थिति से अवगत कराया है।
झझू के साथ ही दियातरा, बीठनोक, गुड़ा, सियाणा आदि गांवों में भी लगातार तेज बारिश हो रही है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129