कोलायत में बिगड़ रहे हालात : नोखड़ा की तलाई टूटी, माधोगढ़ पानी से घिरा, ट्रैक्टर पर पहुंचे मंत्री भाटी

आरएनई, कोलायत।

कोलायत में बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। नोखड़ा गांव में तलाई टूटने के बाद पूरा गांव पानी से भर गया है। गिराजसर, माधोगढ़, बीठनोक, गिरांधी, गड़ियाला, दियातरा जैसे कई गांव पहले से ही पानी से भरे हैं। इस बीच बिरामणों की ढाणी नामक एक पूरा गांव तालाब में तब्दील हो जाने की जानकारी भी मिली है। लगातार बिगड़ते हालात के बीच कोलायत के विधायक एवं ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी गांवों का जायजा लेने पहुंचे हैं। जहां गाड़ी से नहीं पहुंचा जा सकता, ऐसे कई गांवों में वे ट्रैक्टर पर बैठकर भी गए।

भाटी ने ट्रैक्टर पर बैठकर अत्यधिक वर्षा से हुए जल भराव, खेतों और आमजन के घरों में हुए नुकसान का जायजा लिया। भाटी ने हर संभव प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया। अपने दौरे में मंत्री भाटी अतिवृष्टि से सर्वाधिक प्रभावित ग्राम दियातरा, गोविन्दसर, कन्या बस्ती, बीठनोक, ग्रांधी, मोटासर सहित गांवों में पहुंचे। आमजन से मिलकर हालात जाने और नुकसान के उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

कलेक्टर से बात…
मंत्री भाटी ने जिला कलक्टर को अतिवृष्टि और नुकसान की जानकारी देते हुए तत्काल राहत दल भेज कर मिशन मोड पर ग्रामवासियों तक मदद पहुंचाने के निर्देश दिए साथ ही खेतों और मकानों को हुए नुकसान का त्वरित आंकलन करवाकर अधिकतम मुआवजा दिलवाने की बात कही।

हरकत में आया प्रशासन…
भंवर सिंह भाटी की सक्रियता के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है। उपखण्ड अधिकारी श्रीकोलायत और बज्जू, तहसीलदार, विकास अधिकारी श्रीकोलायत एवं बज्जू, पुलिस उपअधीक्षक व अन्य विभागों के अधिकारी व कार्मिक साथ रहें। ऊर्जा मंत्री भाटी के साथ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी पूर्ण मुस्तैदी के साथ वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे। इनमें पप्पू देवी प्रधान बज्जू, कैप्टन मोहनलाल गोदारा, सरपंच बज्जू, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कोलायत मदनलाल मेघवाल, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, खेमाराम मेघवाल पूर्व सरपंच, दियातरा सरपंच प्रतिनिधि शिव सिंह भाटी, गोविन्दसर सरपंच प्रतिनिधि सत्ताराम,बीठनोक सरपंच प्रतिनिधि गोपाल सिंह भाटी, ग्रांधी सरपंच प्रतिनिधि महेश सुथार, सुनील गोदारा मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष बज्जू आदि मौजूद रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129