जिसका डर था वही हुआ: बरसाती पानी बज्जू पहुंचा, सड़क पर चल रही नदी, 50 से ज्यादा घर खाली करवाने की तैयारी

नोखा में भी कमर तक पानी: 24 घंटे में 84 मिमी के साथ नोखा राजस्थान के उन 18 इलाकों में शामिल जहां पिछले 24 घंटों में भारी बारिश हुई। यहां कई गांवों में कमर तक पानी भरा है

जयपुर-दौसा में अतिवृष्टि: जयपुर में सुबह तक 158 मिमी बारिश, लगातार चल रही, सड़कों पर चार फीट तक पानी, दौसा में 120 मिमी बरसात, नोखा सहित राजस्थान में 18 जगह भारी बारिश

आरएनई, स्टेट ब्यूरो।

मानसून की मेहरबानी अब प्रदेशभर में परेशानी भी बन चुकी है। बीते 24 घंटों में प्रदेश में जयपुर और दौरा में इतनी ज्यादा बारिश हो चुकी है कि इसे अतिवृष्टि की श्रेणी में माना जा सकता है। जयपुर में सुबह तक 158 मिमी पानी बरसा और अब भी लगातार बरसात हो रही है। यहां कई सड़कों पर चार से पांच फीट तक पानी आया है। दौसा में भी 120 मिमी बरसात हो चुकी है। इनके अलावा प्रदेश में 18 जगह ऐसी है जहां भारी बारिश हुई है। इनमें 84 मिमी बारिश के साथ बीकानेर का नोखा भी शामिल है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ, कोलायत के बाद बीकानेर में नोखा भी भारी बरसात झेलने वाला कस्बा हो चुका है।

खबर बज्जू से: नदी की तरह बहता हुआ पहुंचा बरसाती पानी सड़क बहा ले गया, तेजपुरा डूब में

बीकानेर जिले के बज्जू इलाके में एक ओर जहां बारिश हो रही थी वहीं अलसुबह से बरसाती पानी नदी के रूप में बहता हुआ पहुंचा। यहां बज्जू तेजपुरा जो निचाई वाला इलाका वहां 50 से ज्यादा घरों मे ंपानी घुस गया। सड़क पर अब भी नदी की तरह बह रहा है। कई इलाके जलमग्न हो गए हैं। यह वो पानी है जो पिछले दो दिन से कोलायत-बज्जू के गांवों में चल रही बारिश के कारण बरसाती नालों के रूप में बह रहा है।

‘रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस’ ने कल ही आशंका जताई थी कि बज्जू इलाके के कई गांवों का पानी नदी की तरह बह रहा है। यह जल्द बज्जू पहुंचकर वहां जलभराव की स्थिति पैदा कर सकता है। वजह, कुछ साल पहले भी ऐसा हो चुकी है। ऐसे में जो डर था वहीं हुआ। बज्जू की ओर बढ़ता पानी कम नहीं हुआ। इसमें लगातार हो रही बारिश ने इजाफा कर दिया। रही-सही कसर एक बंधा टूटने से भी पूरी हो गई। अब पूरा इलाका जलमग्न है। यहां अधिकारी-जनप्रतिनिधि मौके पर हैं। स्थिति संभालने की कोशिश कर रहे हैं। डूब वाले घरों से लोगों को निकाल रहे हैं। पानी का बहाव बना हुआ है। अब यह कितना बढ़ेगा? किधर बढ़ेगा? बरसात नहीं ठहरी तो क्या होगा? कहीं नहर में कटाव या कोई हिस्सा ढह गया तो क्या होगा? जैसे प्रश्नचिह्न खड़े कर रहा है।

नोखा 10 से अधिक गांवो में पानी भरा :

 

एक दिन में 84 मिमी के साथ मानसून के दौर में 322 मिमी हो चुकी बरसात
बीकानेर का नोखा कस्बा राजस्थान के उन 18 इलाकों में शामिल हैं जहां बीते 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है। यहां 84 मिमी बारिश के साथ हालात बिगड़ने लगे हैं। यहां पहले से ही बारिश का पानी जमा था। फिर से तेज बारिश होने के बाद नोखा शहर सहित पांचू, भादरा, रोडा थावरिया, सूरपुरा जैसे 10 से ज्याद गांवों मे पानी भर गया है। कई गांव ऐसे हैं जहां कमर से ऊपर तक पानी भरा है। मानसूनी बारिश की बात करें तो यहां एक जून से 28 जुलाई तक 238 मिमी बारिश हो चुकी थी। ऐसे में 84 मिमी बारिश और होने से अब तक यह आंकड़ा 322 मिमी तक पहुंच चुका है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129