जयपुर में इतनी बारिश: हाथी बहते-बहते बचा: सुबह तक 158 मिमी बारिश, अब भी मूसलाधार, सड़कें लबालब, कानोता बांध छलका (देखें वीडियो)

आरएनई, स्टेट ब्यूरो। राजस्थान में मानसून इस कदर मेहरबान हो रहा है कि लगता है सालों के रिकॉर्ड तोड़ने की तैयारी चल रही है। राजधानी जयपुर में बीती रात से चल रही बारिश के बाद पूरा शहर पानी-पानी हो गया है। सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में 158 मिमी बारिश हो चुकी थी। इसके बाद भी लगातार मूसलाधार बरसात हो रही है। लगभग सभी सड़कें जलमग्न हैं। आवाजाही ठप हो गई है। कई इलाकों में बसें चल रही हैं वे भी पानी में आधे से ज्यादा डूबी हुई दिख रही हैं। जलमहल इलाके में एकबारगी तो हालात यह हो गए कि साथ-साथ चलते दो हाथी पानी के तेज बहाव को सह न सके। उनके पांव उखड़ने लगे और बहाव के साथ बहते दिखे। इस मंजर को दूर से देख रहे लोगो के मुंह खुले रह गए। आखिर जब वे संभले तो राहत मिली।

कितनी बारिश:

बीते 24 घंटों में प्रदेश में एक दिन की सबसे ज्यादा बारिश जयपुर में हो चुकी है। सुबह तक 158 मिमी बारिश के साथ ही जयपुर में एक जून से अब तक 377.88 मिमी बारिश हो चुकी है। यह इस अवधि की सामान्य बारिश से 46.5 प्रतिशत ज्यादा है। सामान्यतया इस अवधि में 331.54 मिमी बारिश होती है। मतलब यह कि पूरे संभाग में सामान्य से 36.4 प्रतिशत बारिश ज्यादा हो चुकी है। जयपुर शहर के अलाव रामगढ़ बांध पर 80, चौमूं में 68 और किशनगढ़ रैनवाल में भी 68 मिमी बारिश बीते 24 घंटों में हो चुकी है।

अब प्रदेश की बात-दौसा में भी अत्यधिक बरसात:

बीते 24 घंटों में प्रदेश में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा बारिश कहीं हुई है तो वह है दौसा। दौसा के लालसोट में सुबह आठ बजे तक 120 मिमी बारिश हो चुकी है। दौसा जिले के दूसरे हिस्सों में भी भारी बारिश है। ऐसे में जयपुर के बाद सबसे ज्यादा बारिश वाला जिला दौसा बन गया है।

जानिये कहां, कितनी बरसात: 503 जगह बारिश, 18 जगह भारी बारिश

बीते 24 घंटों में प्रदेश में 503 जगह पर बारिश हुई है। इनमें से दो जगह जयपुर और दौसा में जहां अत्यधिक बारिश यानी 115 मिमी से ज्यादा हुई है वहीं 18 जगह भारी बरसात है। ये वो 18 जगह जहां एक दिन में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी के बीच बारिश हुई है। इनमें अजमेर, श्रीनगर, अलवर, अटरू, बैर, वैर, नोखा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, उर्मिलासागर, रामगढ़ डैम, चौमूं, किशनगढ़ रैनवाल, करौली पांचना डैम, जवाहर सागर, भीम, गंगापुर सिटी और नीम का थाना शामिल है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129