अच्छी खबर: बीकानेर के पुलकित को अमेरिका की एरिजोना यूनिवर्सिटी ने ‘फुल्टन फैलो‘ चुना, पीएचडी स्कॉलरशिप के साथ करेंगे, अवार्ड भी घोषित

आरएनई, बीकानेर। बीकानेर के युवा पुलकित सिंगारिया को अमेरिका की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी (एएसयू) में पीएचडी के लिए स्पेशल फुल्टन फैलोशिप के लिए चुना गया है। ऐसे में जहां पुलकित अपनी पीएचडी स्कॉलरशिप में तो करेंगे ही इसके साथ ही खुशी की बात यह भी है कि उन्हें विशिष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों के लिए पुरस्कार भी मिलेगा। यह पुरस्कार ऐसा है जो देश-दुनिया के सबसे प्रतिभावान स्टूडेंट्स के कंपीटीशन में से चुना जाता है। ऐसे में इस पुरस्कार के लिए एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कंप्यूटिंग एंड ऑगमेंटेड इंटेलिजेंस के संकाय द्वारा सभी स्कूलों के शीर्ष नामांकित व्यक्तियों में से पुलकित को चुना गया। पुलकित बीकानेर के नाल एयरपोर्ट डायरेक्टर सावरमल सिंगारिया के पुत्र है।


इतनी महत्वपूर्ण है फैलोशिप: साढ़े तीन करोड़ रूपए है इस पीएचडी की फीस

एएसयु के डॉ.यान शोशिताश्विली एवं डॉ.यूज़ी के सानिध्य में फुल्टन फैलो पीएचडी करेंगे बीकानेर के पुलकित सिंगारिया। फुल्टन फ़ेलोशिप पुरस्कार एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी से 50 प्रतिशत एफटीई ग्रेजुएट रिसर्च एसोसिएट नियुक्ति के रूप में चार शैक्षणिक वर्षों के लिए प्रतिबद्धता प्रदान करता है। पीएचडी कोर्स करने के लिए पूर्ण स्कॉलरशिप भारतीय मुद्रा में लगभग साढ़े तीन करोड़ रु में होगी जिसमें लगभग 35000 डॉलर का प्रतिपूरक वजीफा एवं प्रति शैक्षणिक वर्ष में ट्यूशन छूट और स्वास्थ्य बीमा के रूप में बाहर के छात्र के लिए फ़ेलोशिप का मूल्य लगभग 71500 डॉलर प्रति वर्ष है। ऐसे में चार वर्षों में कुल 286000 डॉलर से अधिक होगा।

कैसे हुआ चयन, क्या करेंगे पुलकित:

पुलकित को रिवर्स इंजीनियरिंग, मैलवेयर एनालिसिस और वुल्नेराबिलिटी रिसर्च का शौक है। अपने शोध के बारे में लिखना और अपने ब्लॉग पर सभी के साथ साझा करना उसकी पसंद है। पुलकित ने बताया कि अमेरिका के एरिज़ोना स्टेट यूनिवर्सिटी के पीडब्लूएन कॉलेज में सभी चुनौतियों को पूरा करने और दुनिया भर में 8वीं रैंक हासिल करने के बाद यह अवसर मिला है। प्रोफेसर यान ने खुद अकादमिक शोध में रुचि लेने के लिए एक छोटी प्रशिक्षुता के लिए एएसयू में आने के लिए कहा। मैं अब 2023 पीएचडी कंप्यूटर विज्ञान के छात्र के रूप में एएसयू में शामिल हो रहा हूं।

बीकानेर के इन स्कूलों में पढ़ा:

पुलकित बीकानेर में लयाल पब्लिक स्कूल एवं आरएसवी स्कूल व्यास कॉलोनी का विधार्थी रहा है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129