नए डीआरएम का स्टाफ फ्रेंडली रुख : रनिंग स्टाफ के रहने का इंतजाम देखा, लोको पायलट का खाना चखा

रतनगढ़ व चूरू स्टेशन का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
आरएनई, बीकानेर। उत्तर पश्चिमी रेलवे बीकानेर मंडल के नवनियुक्त प्रबंधक डॉ.आशीष कुमार ने शनिवार को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रस्तावित विकास कार्यों के प्लान को देखा। रतनगढ़-चूरू और बीकानेर-चूरू मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रतीक्षालय, एसएस ऑफिस, बुकिंग ऑफिस का निरीक्षण कर इनके अमृत भारत स्टेशन योजना में विकसित किए जाने वाले प्लान का जायजा लिया। मंडल रेल प्रबंधक ने चूरू में लोको पायलट और ट्रेन मैनेजरों के विश्राम के लिए बनाए गए रनिंग रूम का अवलोकन किया। साथ ही उनको परोसे जाने वाले भोजन का स्वाद चखकर उसकी गुणवत्ता को परखा।

कार्यप्रणाली सुधार के लिए दिए निर्देश :

उन्होंने अधिकारियों और सुपरवाइजरों को स्टेशन पर कार्यप्रणाली में सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान चूरू के जनप्रतिनिधियों ने मंडल रेल प्रबंधक का स्वागत किया और सुझाव उनके समक्ष रखे। मंडल रेल प्रबंधक ने बीकानेर- चूरू के पूरे रेल मार्ग का विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन भी किया। निरीक्षण में मंडल रेल प्रबंधक के साथ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर मनोज कुमार मीना वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक महेश चंद्र जेवलिया, मंडल इंजीनियर नीरज कुमार सहित अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129