डूब चुके आदमी के पानी से बाहर निकले हाथ की तस्वीर शेयर की, लिखा-अपना ख्याल रखना, शायद हम फिर न मिलें, पुलिस शोभासर झील में तलाश रही

शनिवार से लापता थे भाजपा के मंडल अध्यक्ष विनोद करोल, इसी दिन पोस्ट शेयर की, पुलिस को लोकेशन शोभासर की मिली, वहां देखा तो झील के पास मिली बाइक

पुलिस ने गोताखोर, डॉग स्क्वायड बुलाई, सारी भाजपा, पुलिस-प्रशासन और जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर

आरएनई, बीकानेर।
बीकानेर में भाजपा के लालगढ़ मंडल अध्यक्ष विनोद करोल शनिवार सुबह घर से लापता हो गए। रविवार सुबह उनकी बाइक शोभासर झील के आगे मिली है। पुलिस को आशंका है कि करोल ने कहीं आत्महत्या न कर ली हो। इसी को देखते हुए झील मे गोताखोर उतारने की तैयारी हो रही है। डॉग स्क्वायड बुलाई गई है। बीछवाल थाना प्रभारी महेन्द्र दत्त सहित पुलिस की बड़ी टीम मौके पर पहुंच गई। भाजपा के लगभग सभी नेता-पदाधिकारी शोभासर झील के इर्द-गिर्द जमा हैं।

यह पोस्ट लगाई, ऐसे लोकेशन मिली:
बीजेपी मण्डल अध्यक्ष विनोद करोल के पुत्र मयंक करोल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके पिता शनिवार सुबह से गायब है। करोल ने शनिवार शाम को लगभग 6-30 बजे अपनी फेसबुक आईडी पर एक पोस्ट लगाई। इसमें लगभग पूरे डूब चुके एक आदमी का हाथ पानी से बाहर दिखाया गया है। लिखा-‘अपना ख्याल रखना, शायद हम फिर कभी न मिले।‘ इसके साथ ही पुलिस मंडल अध्यक्ष करोल के फोन की लोकेशन लगातार सर्च कर रही थी।  रविवार सुबह शोभासर झील के पास की लोकेशन आई। मौके पर जाकर देखा तो बाइक मिल गई।

भाजपा प्रभारी की मीटिंग स्थगित सारे नेता झील के पास:
भाजपा के संभाग प्रभारी सी.आर.चौधरी रविवार को बीकानेर में भाजपा की मीटिंग लेने वाले थे। इसी दौरान यह सूचना पहुंच गई। ऐसे में भाजपा के अध्यक्ष विजय आचार्य, सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, गोकुल जोशी, मंडल अध्यक्ष कमल आचार्य, दिनेश महात्मा, उप महापौर राजेन्द्र पंवार सहित अधिकांश नेता झील पर पहुंचे हुए हैं।

पुलिस-प्रशासन मौके पर:
सीओ सदर शालिनी बजाज, बीछवाल थानाधिकारी महेन्द्र दत्त शर्मा, शोभासर जलाशय में जलदाय क्षेत्र के जलदाय विभाग अधिकारी एक्सईएन विजय वर्मा आदि अधिकारी मौके पर हैं।

झील तक पहुंचना आसान नहीं है:
एक्सईएन विजय वर्मा का कहना है, इस झील तक पहुंचना आसान नहीं है। चारों ओर बाउंड्री वॉल बनाई हुई है। वॉल के ऊपर फेंसिंग हैं। ऐसे में इतनी ऊचाई फांद पाना मुश्किल है। इसके अलावा सीसी टीवी कैमरे भी लगे हैं। फिलहाल यहां तक पहुंचने का रास्ता सिर्फ एक तरफ बारिश में टूटी हुई दीवार है।

सीसीटीवी फुटेज में कुछ नहीं दिखा:
शोभासर जलाशय की चारदीवारी पर लगाए गए सीसी टीवी कैमरों की फुटेज में किसी आदमी के अंदर आने की जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। अधिकारियों और पुलिस ने शनिवार को सुबह से लेकर पूरी रात तक की फुटेज अब तक खंगाली है।

डॉग स्क्वॉयड कर रही तलाश: लापता भाजपा मंडल अध्यक्ष को तलाशने शोभासर झील के इर्द-गिर्द डॉग स्क्वायड तैनात:

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129