अलर्ट: साइबर पुलिस की चेतावनी-रिफंड के लिंक को क्लिक करने वाले मैसेज से सतर्क रहें

आरएनई, बीकानेर। इनकम टैक्स भरने की आखरी तारीख 31 जुलाई थी। अधिकतर लोगों ने अपना रिटर्न जमा करवा भी दिया है। इनकम टैक्स विभाग ने अपनी ‘फेसलेस’ स्कीम के तहत सभी ऑनलाईन फेसिलिटिज मुहैया कराने का दावा कर भी रही है और उसको पूर्ण भी कर रहीं है। उनमें से ही एक उनकी स्कीम है व्यवहारी के खाते में ऑनलाईन रिफण्ड राशि जमा कराने की।

आखरी तारीख निकलने के साथ सायबर फ्राड करने वाले भी उसी गति से सक्रिय हो गये हैं। सायबर फ्राड करने वाले व्यवहारी के रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर मैसेज भेजकर उन्हें उनका रिफण्ड क्लेम करने का कहते हैं। कहीं कोई अनजान आदमी इस लालच में फंस ना जाये इसलिए सायबर क्राइम पुलिस उनको सतर्क रहने के लिए आगाह करने मैसेज भेज रही है।

सीए सुधीश शर्मा कहते हैं, सायबर क्राइम पुलिस द्वारा इस मैसेज के जरिए बताया जा रहा कि आप किसी भी ऐसे फ्राड मैसेज पर आये लिंक पर क्लिक ना करें और ना ही अपने ओटीपी बताएं। वरना आपका खाता उस फ्राड मैसेज द्वारा भेजे गये लिंक से जुड़ जाएगा। जिससे आप अपनी मेहनत की कमाई से हाथ धो सकते हैं।


इसके लिए कुछ लोग सतर्क हो गए है।

टीम जमतारा की कारस्तानी तो नहीं !

विदित रहे जमतारा एक ऐसी जगह है जहां साइबर फ्राड करने वालों की एक पूरी बस्ती है। बाकायदा वहां क्लास लगाकर साइबर फ्राड करने के तरीके सीखाऐं जाते हैं। साइबर फ्राड करने वाले में जमतारा के लोग एक नम्बर पर हैं नये-नये तरीके निकाल कर, लालच देकर यह किसी भी व्यक्ति के साथ फ्राड करने में एक्सपर्ट हैं। झारखण्ड राज्य की राजधानी रांची से 250 किमी कि दूरी पर बसा साइबर फ्राड करने वालों का एक गढ़ है। सबसे ज्यादा साइबर फ्राड के मामले जमतारा से ही आते हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129