राजस्थान के हनुमानगढ़ में भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित, तीन महिलाओं की मौत

वायुसेना ने संवेदना जताई, जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वारी बनाई :

भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 विमान आज लगभग 9:45 पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने सूरतगढ़ वायुसेना बेस से एक नियमित प्रशिक्षण परिचालन के लिए उड़ान भरी थी। इसके तुरंत बाद पायलट को आपात स्थिति का अनुभव हुआ, जिसके बाद उसने विमान को उपलब्ध प्रक्रिया के अनुसार ठीक करने का प्रयास किया इसमें विफल रहने के बाद उन्होंने विमान से बाहर निकलने की प्रक्रिया की शुरूआत की। इस प्रक्रिया में पायलट को मामूली चोट आई। पायलट को सूरतगढ़ बेस से करीब 25 किलोमीटर उत्तर पूर्व में बरामद किया गया।

विमान का मलबा हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर में एक घर पर गिर गया, जिससे दुर्भाग्यवश तीन लोगों की मृत्यु हो गई। भारतीय वायुसेना ने जान-माल के नुकसान पर खेद व्यक्त करते हुए, शोक-संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का गठन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने सूरतगढ़ हादसे पर व्यक्त की संवेदना :

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ के सूरतगढ़ में भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान हादसे पर संवेदना व्यक्त की है। श्री गहलोत ने ईश्वर से दिवंगतजनों की आत्मा की शांति एवं परिजनों को दुख सहने की शक्ति देने की कामना की है। उन्होंने मिग-21 के पायलट एवं अन्य घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरतगढ़ में भारतीय वायुसेना के मिग-21 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से 3 लोगों की मृत्यु होना दुखद है। मृतकों के परिजनों को चिरंजीवी बीमा से नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी।
जनवरी 2021 से अब तक छह मिग-21 क्रैश, पांच पायलटों की जान जा चुकी है : रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 60 वर्षों में 400 से अधिक मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं, जिसमें 170 से अधिक पायलट मारे गए हैं। मीडिया ने हताहतों की संख्या 200 से अधिक आंकी है।

राज्यपाल कलराज मिश्र ने शोक जताया :

जयपुर, 8 मई। राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने हनुमानगढ़ जिले के बहलोल नगर इलाके में वायुसेना के मिग-21 विमान दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल ने दिवंगतों की आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। उन्होंने मिग-21 के पायलट एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए भी कामना की है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129