67वीं राज्य स्तरीय स्कूली खेल-कूद : बैडमिण्टन में बीकानेर ने 5 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किये

आरएनई, बीकानेर। अजमेर में चल रही 67वीं स्कूल राज्य स्तरीय बैडमिण्टन प्रतियोगिता में बीकानेर के खिलाड़ियों ने बाजी मारी।  बीकानेर की बैडमिण्टन टीम ने 5 गोल्ड, 1 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीते। इस प्रतियोगिता में अन्डर 17 से 19 आयु वर्ग में बीकानेर की अंडर 17 आयु वर्ग में छात्रा टीम विजयी रही। इस अंडर 17 छात्रा टीम ने कोटा को 2-0 से और  वहीं  अंडर 19 आयु वर्ग की छात्रा टीम ने फाइनल में उदयपुर को 2-0 से हराकर गोल्ड मेडल हासिल किये। बैडमिण्टन टीम का बीकानेर पहुंचने पर स्वागत किया गया।

टीम कोच हेमंत मोदी और राधिका पुरोहित एवं टिम प्रभारी सीमा भाटी थे। अन्डर 17 टीम में पूनम स्वामी, सानिया राव, लक्ष्या, प्रिया, हिमांशी अंडर 19 टीम में काव्या स्वामी, प्रतिष्ठा बाना, सोन्दर्या सोनी, तनुश्री सोनी, तनुश्री स्वामी आदि खिलाड़ी रहे।

बीकानेर बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव नारायण दास पुरोहित ने टीम को बधाई दी। बीकानेर निदेशालय से आये चयन समिति संयोजक गोविंद पुरोहित और गणेश दत्त पुरोहित ने बताया है की एकल प्रतियोगिता में भी बीकानेर के खिलाड़ियों ने परचम लहराया है एकल में 17 वर्षीय छात्र वर्ग में भुवनेश ओझा विजेता रहे तथा छात्रा वर्ग में पूनम स्वामी विजेता रही।

अनिरुद्ध तीसरे स्थान पर रहे। 19 वर्षीय एकल प्रतियोगिता में काव्या स्वामी विजेता रही तथा जागृत बिन्नानी तीसरे स्थान पर रही। इन सभी खिलाड़ियों का आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन किया गया है। बीकानेर निदेशालय खेलकूद प्रभारी अशोक व्यास ने भी बीकानेर टीम को बधाई दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129