एमएस कॉलेज : पर्सनलिटी डवलपमेंट-कैरियर गाइडेंस पर सेमिनार आयोजित

आरएनई, बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में प्लेसमेंट व कैरियर गाइडेंस सेल और पूर्व छात्रा समिति के संयुक्त तत्वावधान में पर्सनलिटी डवलपमेंट व कैरियर गाइडेंस विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती पूजा से हुई जिसके बाद पधारे हुए अतिथियों, विषय विशेषज्ञ व मोटिवेशनल स्पीकर मुदित कोठारी, रश्मि राय रावत, शिवांगी भारद्वाज व हसन खान का महाविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो इंदिरा गोस्वामी, प्रो मंजू मीणा, प्रो अजन्ता गहलोत व प्रो रीना साहा ने स्वागत किया।

सेमिनार की शुरुआत में मुदित कोठारी ने अनुशासन व मनोबल विषय पर व्याख्यान देते हुए बताया कि कैसे अपनी प्राथमिकताएं तय करें, स्किल डवलपमेंट आज कितना महत्वपूर्ण है व सफलता किसे कहते है।

रश्मि राय ने अपनी कमजोरियों को पहचानकर वक्त रहते हुए समाधान करने व फ्लो चार्ट के माध्यम से आने वाले जीवन के लक्ष्यों को हासिल करने के सम्बन्ध में सुझाव दिए। उन्होंने एपीजे अब्दुल कलाम का उदाहरण देते हुए बताया कि फील्ड में अपना श्रेष्ठतम कैसे करें।

शिवांगी भारद्वाज ने सफलता प्राप्त करने के लिए सतत प्रयास करने पर जोर दिया। उन्होंने टाइम मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन स्किल्स, ऑर्गनाइजिंग स्किल्स व सोशल मीडिया के सकारात्मक प्रयोग पर भी अपने विचार रखें।

हसन खान ने जॉब मार्केट की संभावनाओं पर अपना वक्तव्य दिया और सॉफ्ट स्किल में सुधार पर सुझाव दिए। महाविद्यालय की छात्राओं पूनम परिहार व साक्षी सारस्वत ने सेमिनार को लेकर अपने अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ अजंता गहलोत ने सभी अतिथियों व छात्राओं को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर प्लेसमेंट सेल व पूर्व छात्रा समिति के समस्त सदस्य भी उपस्थित रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129