श्रीडूंगरगढ़ में पुलिस-आरएएफ ने निकाला फ्लैगमार्च, शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील

आरएनई, श्रीडूंगरगढ़।  प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए आईजी ओमप्रकाश, एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन एवं एडिशनल एसपी ग्रामीण प्यारेलाल भयोराण के सुपरविजन में आज पुलिस ने सीओ श्रीडूंगरगढ़ गोमाराम जाट, इन्द्रलाल थानाधिकारी पुलिस थाना सैरुणा एवं सहायक कमाण्डेट विनोद कुमार मीणा ए-83 बटालियन आर.ए.एफ. ने पुलिस बल एवं आरएएफ की बटालियन के साथ थाना क्षेत्र के सैरुणा, पूनरासर, देराजसर, सुडसर, टेउ, गोपालसर, दुलचासर, सांवतसर, लिखमीसर उतरादा, लिखमीसर दिखणादा, समन्दसर तथा माणकरासर में पैदल फ्लैगमार्च किया एवं चुनावों के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।

वहीं बलवीरसिंह कार्यवाहक थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ के निर्देशन में रेपिड एक्सन फोर्स की एक बटालियन ए-83 वाहिनी द्रुत कार्यबल लालवास जयपुर के समस्त जवान व थाना श्रीडूंगरगढ़ जाब्ता, क्यूआरटी टीम बीकानेर एवं निरीक्षक बाबूलाल, दयाराम, सुरेन्द्रसिंह तथा महिला निरीक्षक गुडडी शर्मा ने श्रीडूंगरगढ़ थाना कस्बा, जैतासर, तोलियासर, ठुकरियासर, आडसर, मोमासर एवं संवेदनशील इलाकों में फलैग मार्च किया।

फलैग मार्च का मुख्य उदेश्य उपद्रवियों एवं आपराधिक प्रवृतियों वाले लोगों में भय पैदा करने एवं आमजनों में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास बढाना हैं और द्रुत कार्यबल एवं पुलिस का यह वार्षिक परिचितिकरण अभ्यास हैं जिसके द्वारा चिन्हित अति संवेदनशील एवं संवेदनशील ईलाकों के बारें में गहनता से जानकारी एकत्रित करना हैं।

भविष्य में यदि कोई घटना होती है तो जल्द से जल्द वहां पर पहुंचकर के भौगोलिक परिस्थितियों से पूर्व में परिचित होने के कारण परिस्थितियों पर यथाशीघ्र काबू किया जा सकें। इस अभ्यास के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में जाकर के वहां की प्राकृतिक व सामाजिक परिवेश, समाज में अशांति उत्पन्न करने वाले विभिन्न कारणों का गहन अध्ययन कर जानकारी एकत्रित कर विषम परिस्थितियों में द्रुत कार्य बल शांति व्यवस्था बनाने में जल्द मदद करना हैं। थाना क्षेत्र में पैदल फ्लैगमार्च किया एवं चुनावों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129