49 में बड़े नाम : पायलट, कल्ला, खाचरियावास, रामलाल सहित मंत्रियों-वरिष्ठ नेताओं की सीटें इनमें शामिल

  • दिल्ली में कवायद तेज : डोटासरा, गोगोई, सहप्रभारियों के साथ कई नेता पहुंचे, गहलोत-सोनिया से मिले
  • बीकानेर पश्चिम में ज्योति रोटेला एआईसीसी, रियाज खान पीसीसी ऑब्जर्वर
  • पार्टी ने 49 सीटों पर ऑब्जर्वर लगाये, ब्लॉक अध्यक्षों, पीसीसी सदस्यों को भेजी यह सूची

Rajasthan Assembly Election 2023 : आरएनई,बीकानेर।

भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद जहां खुशियां-असंतोष दोनों साथ-साथ चल रहे हैं वहीं कांग्रेस की पहली लिस्ट का इंतजार हो रहा है। कांग्रेस ने इसकी कवायद तेज भी कर दी है। मंगलवार को पूरे दिन दिल्ली में पहली लिस्ट पर मंथन चला। स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई, राजस्थान के तीनों सह प्रभारी, अध्यक्ष गोविंद डोटासरा आदि की मौजूदगी में कई प्रमुख नेता शामिल हुए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी दिल्ली में रहे। उन्होंने खासतौर पर सोनिया गांधी से मुलाकात की, इसके बाद सरदारशहर के लिए रवाना हो गए जहां पूर्व विधायक भंवरलाल शर्मा की प्रतिमा का अनावरण किया। ऐसे में जहां कांग्रेस की पहली लिस्ट जल्द आने की उम्मीद जगी है वहीं एक कयास भी आ रहा है कि क्या पहली लिस्ट में 49 टिकट शामिल होंगे? क्या इन 49 में बीकानेर जिले की सात में से एक बीकानेर पश्चिम सीट शामिल होगी।

कयास की वजह एआईसीसी की यह लिस्ट :

दरअसल ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें राजस्थान की 200 सीटों में से 49 पर ऑब्जर्वर नियुक्त किए हैं। इनके साथ ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ने भी इन 49 सीटों पर अपने ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिये। यह सूची जारी करने के साथ ही संबंधित जिलों के डीसीसी अध्यक्ष, संबन्धित विधानसभा क्षेत्र के पीसीसी मेंबर, ब्लॉक अध्यक्ष का नाम-नंबर शामिल किया है। इन पदाधिकारियों को कहा गया है कि अपने ऑब्जर्वर से समन्वय रखते हुए कार्यक्रम तय करें। राजस्थान के प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा ने अपने स्पेशल नोट के साथ ही सूची जिलों को भेजी है।

पायलट, कल्ला, खाचारियावास, गिरिजा की सीटें इन 49 में :
हालांकि पार्टी सभी 200 सीटों पर अपने ऑब्जर्वर नियुक्त करेगी लेकिन पहली लिस्ट में 49 तय किये है। इन सीटों में सचिन पायलट, बी.डी.कल्ला, प्रतापसिंह खाचरियावास, रामलाल जाट, महेश जोशी, नसीम अख्तर इंसाफ, सुखराम बिश्नोई, गिरिजा व्यास आदि मंत्रियों, वरिष्ठ नेताओं की सीटें शामिल हैं।

बीकानेर पश्चिम में ज्योति रोटेला एआईसीसी ऑब्जर्वर :

प्रभारी सुखजिंदरसिंह रंधावा ने जिन 49 ऑब्जर्वर्स की लिस्ट जारी की है उसमें बीकानेर पश्चिम का भी नाम है। इस सीट के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने ज्योति रोटेला को ऑब्जर्वर नियुक्त किया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) की ओर से रियाजत खान ऑब्जर्वर हैं। इस सूची की एक खासियत यह है कि इसमें जिलाध्यक्ष सहित संबंधित विधानसभा क्षेत्र से आने वाले पीसीसी सदस्यों और ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्षों का नाम नंबर दिया गया है। कहा गया है, इनसे समन्वय करें। मतलब यह कि आने वाले ऑब्जर्वर को भी यह सूची दी गई है और उन्हें बताया गया है कि आप जिस विधानसभा क्षेत्र में जाएंगे वहां इन अधिकृत पदाधिकारियों के साथ समन्वय करेंगे।

मसलन, बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के ऑब्जर्वर रोटेला और रियाजत खान को जिलाध्यक्ष यशपाल गहलोत, पीसीसी सदस्य मकसूद अहमद, बाबू जयशंकर जोशी, ब्लॉक अध्यक्ष जाकिर हुसैन और सुमित वल्लभ कोचर के नाम-नंबर भी भेजे गए हैं।

ये हैं 49 विधानसभा क्षेत्र और उनके एआईसीसी ऑब्जर्वर :

सादुलशहर-सुखवंत सिंह बराड़, गंगानगर-राजवंत कौर, करणपुर-गुरपाल सिंह, संगरिया-राजकवल, प्रीतपाल लक्की, भादरा-महेंद्र सिंह नेगी, बीकानेर पश्चिम-ज्योति रौटेला, रतनगढ़-अलका पाल, खेतड़ी-हंजला उस्मानी, खंडेला-मदन लाल, सवाई माधोपुर-याकूब सिद्दीकी, कोटा दक्षिण-जितेन्द्र सरस्वती, लाडपुरा-राजपाल बिष्ट, रामगंजमंडी-शांति प्रसाद भट्ट, मांडल-महेश प्रताप राणा, भीलवाड़ा-नसीम कुरेशी, मांडलगढ-नीरज त्यागी, चौमूं-निकिता चतुर्वेदी, फुलेरा-मीनू वर्मा, आंबेर-कमलेश चौधरी, हवामहल-निकिता चतुर्वेदी, विद्याधर नगर-टीना चौधरी, सिविल लाइंस-मंजीत कुमार शर्मा, आदर्श नगर-किक्की संधू, मालवीय नगर-किकी संधू, सांगानेर-टीना चौधरी, तिजारा-जेबा खान, बहरोड़-सुषमा यादव, अलवर शहरी-रेखा चौहान, टोंक-प्रतिपाल कौर बडला, पुष्कर-सीमा जोशी, अजमेर उत्तर-सीमा जोशी, जैतारण-भूपेन्द्र राणा, सोजत-इन्द्रपाल विर्क, पाली-नरेश कुमार, बाली-मोहम्मद जिया, सुमेरपुर-मुनीश प्रवेश राणा, आहोर-राजीव श्योराण, जालोर-सज्जन गैबीपुर, भीनमाल-सुधाकर नागपुर, सांचौर-जितेन्द्रसिंह, रानीवाड़ा-गौरव शर्मा, गोगुन्दा-अविनाश झा, झाड़ोल-परितोष त्रिपाठी, उदयपुर ग्रामीण-बसंत राणा, उदयपुर-कांता शर्मा, मावली-कृष्णा जून, सलूम्बर-दीपक जगदेव, डूंगरपुर-वनराज सिंह, चोरासी-राजू पारगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129