अलग-अलग क्षेत्रों से उड़ाई बाइक, रोजाना सामने आ रही वारदातें

आरएनई, बीकानेर।
मोटरसाइकिल चोरी की वारदातें आम हो गई है। रोजाना बाइक चोरी हो रही है। पुलिस को धत्ता बताते हुए बाइक चोर अपनी कारगुजारियों को आसानी से अंजाम दे रहे हैं। बाइक चोरी के चार मामले सामने आए है। यह अलग.अलग थानों में दर्ज किए गए हैं।

पहला मामला: तेलीवाड़ा क्षेत्र में मदार चौक निवासी परिवादी तौसिफ पुत्र अमीर हसन ने कोतवाली में दर्ज कराया है। उसने पुलिस को लिखाई रिपोर्ट में बताया है कि 8 अक्टूबर को रात करीब 10ः45 बजे उसने अपनी मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ी की थी लेकिन सुबह उठकर करीब सात बजे देखा तो मोटरसाइकिल नदारद थी। आसपास पड़ौस में लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाले तो उसमें एक अज्ञात व्यक्ति बाइक को चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

दूसरा मामला: शेखों का मोहल्ला निवासी रमजान शेख पुत्र चवजीर खान ने मुक्ता प्रसाद में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को लिखवाई रिपोर्ट में बताया है कि 10 अक्टूबर को सुबह 9 से 11 बजे के बीच में उसकी मोटरसाइकिल कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

तीसरा मामला: वैद्य मघाराम कॉलोनी निवासी परिवादी कमल कांत रांकावत ने सदर थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसकी मोटरसाइकिल 10 अक्टूबर को करीब साढ़े आठ बजे वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ के सामने खड़ी की थी, लेकिन 10ः30 बजे देखा तो बाइक कोई अज्ञात चुराकर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

चौथा मामला : स्वर्ण जयंती योजना निवासी महीपाल बिश्नोई ने जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज कराया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि उसने अपनी मोटरसाइकिल 9 अक्टूबर को स्वर्ण जयंती योजना में स्थित अपने क्वार्टर के आगे खड़ी की थी, जहां से कोई अज्ञात चुराकर ले गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129