मुकाम मेले के लिए बिश्नोई महासभा की बैठक : कलेक्टर कलाल- एसपी तेजस्विनी ने भी तैयारियां देखीं

आरएनई, नोखा।

श्री गुरु जम्भेश्वर की समाधि स्थल मुकाम में आसौज मेले की माकूल व्यवस्था के लिए अखिल भारतीय श्री गुरू जम्भेश्वर सेवकदल, महासभा और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक आयोजित हुई। बैठक में बीकानेर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। गुरु जंभेश्वर भगवान के समाधि स्थल के दर्शन करने के उपरांत पुलिस चौकी मुकाम में व्यवस्था सम्बधी बैठक रखी।

बैठक में सभी प्रशासनिक अधिकारी, महासभा अध्यक्ष देवेन्द्र बुड़िया, महासचिव रूपा राम कालीराणा , कौषाध्यक्ष रामस्वरूप धारणिया, सेवकदल पूर्व अध्यक्ष सहदेव कालीराणा, उपखंड अधिकारी रमेश देव, एडिशनल एसपी, सी.ओ संजय बोथरा, बिजली, पानी, स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी, मुकाम सरपंच प्रतिनिधि रामूराम, पूर्व उप सरपंच रामलाल विश्नोई आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय प्रधान देवेंद्र बुड़िया ने बताया कि आसोज मेले में पूरे भारत से करीब पांच लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचने की संभावना है। साथ ही प्रशासन का हरसंभव सहयोग के लिए 1500 सेवकदल उपस्थित रहेंगे। बुड़िया ने कानून व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, मोबाइल नेटवर्क अतिरिक्त सुविधा, चल शौचालय, अग्नि शमन यंत्र की माकूल व्यवस्था की मांग की। जिस पर जिला कलेक्टर ने पूरी व्यवस्था का आश्वासन दिया।

आसौज मेले के सुचारू रूप से संचालन के लिए अखिल भारतीय श्री गुरू जम्भेश्वर सेवकदल की मिटिंग देवेन्द्र बुड़िया, राष्ट्रीय प्रधान अखिल भारतीय विश्नोई महासभा मुकाम के मुख्य आथित्य, रामनारायण विश्नोई की अध्यक्षता में, वरिष्ठ हुकमाराम विश्नोई, सहदेव कालीराणा, रंगलाल बिश्नोशई, रूपाराम कालीराणा महासचिव महासभा की उपस्थिति में सम्पन हुई।

राष्ट्रीय प्रधान देवेंद्र बुड़िया ने बताया कि सेवकदल समाज की रीढ़ की हड्डी है। मुकाम मेले में पांच दिनों तक निस्वार्थ सेवा करना अपने आप में मिशाल है। साथ ही राष्ट्रीय प्रधान ने बताया कि समाज में एकजुटता के साथ यह समय गुणात्मक शिक्षा का है। हम सब को मिलकर शिक्षा के प्रति चिंतन,मनन करके शिक्षण संस्थान, हॉस्टल, लाइब्रेरी आदि की महत्ती आवश्यकता है। समाज के सभी भामाशाह के सहयोग से यह कार्य संभव है। मुकाम सौन्दर्यकरण समराथल धाम के विकास एवं सेवकदल भोजनशाला के कार्यो की समीक्षा की गई।

मीटिंग में समस्त ज़िला प्रधान, महासभा, समस्त ज़िला प्रधान, महासभा एवं सेवकदल के पदाधिकारी बड़ी संख्या में सेवकदल मौजूद रहे। देवेंद्र बुड़िया ने बताया कि 13 अक्टूबर को सांय 5 बजे युवा सम्मेलन का अयोजन किया जा रहा है। युवा सम्मेलन के मुख्य अतिथि भव्य विश्नोई युवा विधायक आदमपुर मंडी, अध्यक्षता बिहारीलाल विश्नोई विधायक नोखा, विशिष्ठ अतिथि समाज की प्रथम आईएएस परी विश्नोई होंगे।

इस युवा समेलन में राष्ट्रीय प्रधान देवेंद्र बुड़िया के साथ अखिल भारतीय विश्नोई महासभा युवा मोर्चा राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जयसुख सीगड़, सोमराज खीचड़ IES, इंजि. शिवनारायण बांगड़वा IIT, डॉ. सुनिल तेतरवाल, गोपीराम बिश्नोई सॉफटवेयर इंजिनीयर माईक्रोसॉफ्ट, निरमा बिश्नोई उपखंड अधिकारी ब्यावर, सुरेश पंवार व्याख्याता, नरेश बिश्नोई (DIRECTOR ITORRENT INDUSTRIES LTD MUMBAI) सहित समस्त जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा, पदाधिकारी मौजूद रहेगें।

प्रतिभा सम्मान समारोह :

अखिल भारतीय विश्नोई महासभा के महासचिव रूपाराम कालीराना ने बताया कि विभिन्न क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाले प्रतिभाओं का सम्मान समारोह 13 अक्टूबर को युवा सम्मेलन में किया जायेगा। अखिल भारतीय विश्नोई महासभा द्वारा 13 अक्टूबर को दोपहर में महासभा मीटिंग हॉल में रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों युवाओं द्वारा रक्तदान किया जायेगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129