प्रदेश के कांग्रेस सरकार की गुंडागर्दी चरम पर,भाजपा जनता के मुद्दो पर मौन, आरएलपी ही लड़ रही है जनता के हितों की लड़ाई – हनुमान बेनीवाल

लूणकरणसर में आरएलपी द्वारा आयोजित किसान महापंचायत में उमड़े हजारों लोग,कई मुद्दो पर हुई चर्चा

 

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने सोमवार को बीकानेर जिले के लूणकरणसर मुख्यालय पर आरएलपी द्वारा आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित किया, सांसद बेनीवाल ने कहां की तपती धूप में हजारों किसानों और युवाओं की मौजूदगी यह दर्शा रही है कि 2023 के विधानसभा चुनाव में जनता ने भाजपा और कांग्रेस दोनों को घर बैठाने का मन बना लिया है, बेनीवाल ने अपने संबोधन में भारतीय जनता पार्टी तथा कांग्रेस दोनों पर जमकर कटाक्ष किए और कहा कि एक तरफ जहां कांग्रेस की सरकार जमकर प्रदेश में गुंडागर्दी कर रही है वहीं दूसरी तरफ राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी जनता के मुद्दों पर मौन है और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ही धरातल पर जनहित के लिए संघर्ष कर रही है, सांसद ने कहा कि 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले नागौर,बाड़मेर,बीकानेर तथा सीकर की किसान हुंकार रैलियों के परिणाम स्वरूप ही तत्कालीन भाजपा सरकार ने स्टेट हाइवे टोल फ्री किए और मुफ्त बिजली देने की घोषणा की और किसान कर्ज माफी के मुद्दे को देश में जीवंत किया और इसका परिणाम यह रहा कि राजस्थान में हमारे द्वारा उठाए गए कर्ज माफी के मुद्दे के बाद मध्य प्रदेश के किसानों ने भी किसान कर्ज माफी की मांग पुरजोर रूप से उठाई ! सांसद ने कहा किसान कर्ज माफी के नाम पर जहां भाजपा ने किसानो के साथ छल किया वहीं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने चुनाव से पूर्व 10 दिनों ने कर्ज माफ करने की घोषणा करके गए बावजूद इसके राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ नही हुआ !


बीकानेर के मंत्रियों और नेताओ पर कटाक्ष सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि बीकानेर जिले के अधिकतर मंत्री और सत्ता पक्ष के नेता रॉयल्टी के ठेकों और टोल के ठेकों जैसे कार्यों में व्यस्त है और सत्ता के प्रभाव से जिप्सम खोदते -खोदते बॉर्डर तक चले गए लेकिन उन्हें जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है !
गहलोत- वसुंधरा के गठजोड़ पर खुद गहलोत ने लगाई मोहर
सांसद ने कहा की वो 15 सालों से वसुंधरा और गहलोत के गठजोड़ की बात कर रहे है और खुद मुख्यमंत्री गहलोत ने सार्वजनिक रूप से यह कहा की वसुंधरा राजे ने उनकी सरकार बचाई और मुख्यमंत्री की बात गहलोत वसुंधरा के गठजोड़ को प्रमाणित कर रही है, बेनीवाल ने पूर्व सीएम राजे पर भी कटाक्ष किए और कहा की राजे ने कभी जाटों की बहु बनकर तो कभी अन्य जातियों में रिश्तेदारियां बताकर लोगो से वोट बटोर लिए लेकिन अब राजस्थान की जनता सब समझ चुकी है और उनका कोई क्रेज अब प्रदेश में नही रहा !
पेपर लीक ,बजरी और फर्जी डिग्रीयों के मामले पर भी बोले सांसद
बेनीवाल ने अपने संबोधन में राजस्थान में हर रोज हो रहे पेपर लीक के प्रकरणों पर भी अपनी बात रखी और कहा कि हर रोज हर भर्ती का पेपर आउट हो जाता है लेकिन राजस्थान की सरकार आज तक असली गुनहगारों को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई और लाखों युवाओं के भविष्य को अंधेरे में डाल दिया, वहीं सांसद ने कहा की फर्जी डिग्रीयों के मामले में भी राजस्थान को देश भर में बदनामी झेलनी पड़ी ! बेनीवाल ने बजरी की मनमाफिक ली जा रहीं दरों के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनो को जिम्मेदार ठहराया और कहा नेताओ ने बजरी माफियाओं से गठजोड़ कर रखा है और जनता के साथ खुली लूट मचा रखी है !


मारवाड़ ने मन बना लिया,बीकानेर संभाग भी आए आगे सांसद ने कहा मारवाड़ की 43 विधानसभा सीटों में से अधिकतर सीटों पर आर एल पी की सीधी टक्कर होगी और बीकानेर,गंगानगर,चुरू,
हनुमानगढ़ भी अगर पूरा मन बना ले तो राज्य में बड़ा बदलाव संभव है,उन्होंने कहा की आर एल पी प्रदेश भर में सक्रिय रूप से जनता के हर मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठा रही है,उन्होंने बीकानेर के आरएलपी कार्यकर्ताओ का उदाहरण देते हुए कहा की जब भी किसी समाज के साथ अन्याय हुआ एक आहवान पर हजारों युवाओं ने सड़क पर आकर आंदोलन किए !
यह भी कहा सांसद ने कहा हनुमानगढ़ में पानी की मांग को लेकर आंदोलित किसानों की मांग को सत्ताधारी दल कांग्रेस ने आंदोलन कुचलने का प्रयास किया वहीं भाजपा ने भी आंदोलन को अनदेखा किया मगर किसानो को जरूरत पड़ी तो उन्होंने पंजाब जाके वहां के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुलाकात करके किसानों के समक्ष ही सकारात्मक वार्ता करके आए !
इन मुद्दो पर भी रखी बात सांसद ने फसल बीमा कंपनियों द्वारा मचाई जा रही लुट का हवाला देते हुए कहा किसानों के साथ बीमा कंपनीया छल कर रही है,उन्होंने स्थानीय लोगो द्वारा समय पर पूरा क्लेम दिलवाने,सिंचित क्षेत्र बढ़ाने,ट्रॉमा सेंटर खुलवाने,कतरियासर में जसनाथ जी के मंदिर में हुई बड़ी चोरी को खुलवाने सहित अवगत करवाई गई विभिन्न मांगो व समस्याओं पर भी अपनी बात रखी !
इन्होंने भी किया संबोधित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग,खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल व मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी,आरएलपी नेता विजयपाल बेनीवाल,विवेक माचरा,दानाराम गिंटाला ,सीताराम नायक,लालचंद मुंड,सहित कई नेताओं ने सभा को सम्बोधित किया वहीं प्रदेश भर से आरएलपी नेता मंच पर मौजूद रहे !

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129