सिविल सेवा परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित-बीकानेर की अनुप्रिया चौधरी,दिनेश गोदारा ,प्रेम भार्गव ने बाज़ी मारी


संघ लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को यूपीएससी 2022 परीक्षा के परिणाम जारी किए। सितंबर 2022 में हुई परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों का साक्षात्ःकार जनवरी 2023 में लिए गए थे। इसी आधार पर मंगलवार को परिणाम जारी हुए है। इस सूची में 933 सफल अभ्यर्थियों को शामिल किया गया हैै। यूपीएससी के इन नतीजों में बीकानेर के युवाओं ने बाजी मारी हैं। इनमें बीकानेर शहर की अनुप्रिया चौधरी, नगरासर गांव के दिनेश गोदारा और झझू के प्रेम भार्गव शामिल हैं।

नगरासर के दिनेश गोदारा ने ऑल इंडिया 150वीं रैंक हासिल की है। बीकानेर के स्वास्थ्य विभाग मे संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी की पुत्री अनुप्रिया ने 239वीं रैंक कब्जाई वहीं प्रेम भार्गव 685वीं रैंक पर पहुंचे।
इन युवाओं के चयन के साथ ही बीकानेर में खुशियां मनाई जाने लगी। स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार, डॉ. राहुल हर्ष, डॉ. नवल गुप्ता आदि ने अनुप्रिया के चयन पर डॉ. देवेन्द्र चौधरी को बधाई दी। कोलायत के नगरासर गांव और झझू में भी खुशियां मनाई गई। प्रधान पुष्पा देवी सेठिया ने कहा, युवाओं ने अपनी मेहनत से परिवार और गांव का नाम रोशन किया है।वहीं झझू सरपंच घमुराम नायक, नगरासर सरपंच आशा देवी, डॉ सुरेश बिश्नोई, ग्रामोत्थान संस्थान के अध्यक्ष अकरम अली, नगरासर के सगताराम पूनिया, अमित रामावत ने परिजनों को बधाई दी

जानिए किस सेवा में कितने उम्मीदवार

भारतीय प्रशासनिक सेवा में 180
भारतीय विदेश सेवा में 38
भारतीय पुलिस सेवा में 200
केंद्रीय सेवाएं ग्रुप “क” में 473
ग्रुप “ख” 131

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129