भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

 

RNE नोखा। नदीशाला में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ कलश यात्रा के साथ मंगलवार को हुआ। कथा व्यास श्री बाला जी सेवा धाम के पीठाधीश्वर व् अन्नत श्री विभूषित महामंडलेश्वर आचार्य श्री बजरंगदास महाराज के मुखारविंद से कथा का आगाज हुया । नदी शाला से कथा स्थल तक बैंडबाजों के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। भागवत की पूजा अर्चना की और पूजन के बाद कलश की स्थापना की गई।

महाराज ने अपने प्रवचनों में उपस्थित श्रद्धालुओं को श्रीमद्भागवत पुराण की जानकारी देते हुए कहा कि श्रीमद्भगवत कथा का श्रवण करने से मानव जीवन में एक जन्म नहीं अपितु हमारे कई जन्मों के पापों का नाश होने के साथ ही हमारे शुभ कर्मों का उदय होता है। कथा सुनने मात्र से जीव जन्म और मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।उन्होंने कहा कि नारद जी ने भक्ति देवी के कष्ट की निवृत्ति के लिए श्रीमद् भागवत कथा का साप्ताहिक अनुष्ठान किया था। जहां संतकुमारों ने भागवत का प्रवचन करते हुए नारद के मन का संशय दूर किया। इसी कथा को धुंधकारी प्रेत ने अपने अग्रज से श्रवण किया और प्रेत योनि से मुक्ति पाकर विष्णु लोक को प्राप्त हुए। कथा व्यास ने कहा कि भगवत श्रवण से जीव के सभी पाप कर्म मिट जाते हैं।

कथा में यजमान के रूप में पालिकाध्यक्ष नारायण झंवर सपत्नीक बैठे व राजेश अग्रवाल सपत्नीक बैठे। आज का प्रसाद सीताराम कैलाश कुमार राठी की तरफ से रहा।अंत में सामूहिक आरती और प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान युवा भामाशाह शंकर कूलरिया , दामोदर सुथार,हनुमान लेखराव , गोपीराम पुनिया सरपंच ,कैलाशचन्द्र झंवर, शिवनारायण झंवर, राजेंद्र सिंह राठौड़, नारायण झवर, निर्मल भूरा , राज जाँगिड़, गोपीकिशन तिवाड़ी,ओमप्रकाश तिवाड़ी,भंवरलाल बाहेती,मूलचंद,मोहनलाल सुथार,शक्तिराम जोशी,राजकुमार पारीक,ललित झंवर,सुखराम भादू,रामावतार सारस्वत,अंकित तोषनीवाल,इन्द्रचन्द झंवर, सत्यनारायण राठी,लीलाधर राठी,जगदीश राठी,गोपाल चांडक,नारायण लोहिया सहित कार्यकर्तागण व्यवस्थाओ में लगे रहे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129