आंधी-बारिश से तबाही: बीकानेर में 7400 पोल उखड़े, 16 ट्रांसफार्मर जले, 63 कृषि कुएँ ठप, मंत्री भाटी ने आपात मीटिंग बुलाई, कहा- 10 दिन में हालात सुधारो

9आरएनई न्यूज।
रविवार को आए तेज अंधड़ ने बीकानेर के ग्रामीण क्षेत्रों में जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए। टीन-शेड से लेकर कच्चे घरों के छप्पर तक उड़ गए। सबसे ज्यादा नुकसान बिजली सप्लाई व्यवस्था का हुआ है।

अब तक 7400 से ज्यादा पोल उखड़ गए। तार टूटकर गिर गए। कई पशुओं की जान गई है। जिले में 16 ट्रांसफार्मर जल चुके हैं और 63 कृषि कुओं के ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। यह विद्युत निगम की ओर संकलित अब तक की रिपोर्ट है। वास्तविक नुकसान इससे कहीं ज्यादा होने की आशंका है। मोटे अनुमान के मुताबिक लगभग 100 गांवों में 24 घंटे से ज्यादा समय से बिजली बंद पड़ी है। बिजली बंद होने से कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी ठप हो गई है।

बिगड़े हालात देखते हुए राज्य के उर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी ने सोमवार को अधिकारियों की आपात मीटिंग बुलाई। कहा, युद्ध स्तर पर काम करते हुए जल्द से जल्द आपूर्ति में सुधार करो। जोधपुर डिस्कॉम के तकीनीकी निदेशक एम एल मेघवाल, अतिरिक्त मुख्य अभियंता बीकानेर जोन एम आर मीना, अधीक्षण अभियंता राजेंद्र मीना, एसई मीटर भूपेंद्र भारद्वाज आदि अधिकारी मौजूद रहे। भाटी ने चेतावनी दी, काम में कोताही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई होगी।


ऊर्जा मंत्री ने कहा, शहर को गांवों से जोड़ने वाली, गांवों को ढाणियों और खेतों से जोड़ने वाली लाइनों का निरीक्षण करो और नुकसान पाए जाने की स्थिति में तुरंत ठीक करो। भाटी ने कृषि कनेक्शन और कृषि उपभोक्ताओं से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली और विभागीय अधिकारियों को सुरक्षा रखने की भी हिदायत दी।

इन इलाकों में सर्वाधिक नुकसान: श्रीकोलायत, देशनोक, बज्जू, झझू, राववाला, रणजीतपुरा, श्रीडूंगरगढ़, खाजूवाला आदि है|

इंसुलेटर्स की जांच करवाएं:

भाटी ने कहा, बीठनोक और गडियाला लाइनों में लगाए गए इंसुलेटरों की जांच करवाएं। यह कार्य निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार ही हुआ हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने जिले में बकाया कृषि कनेक्शनों को अतिशीघ्र कनेक्शन देने पर जोर दिया और कहा कि यह समय बिजाई का है, इसे ध्यान रखते हुए इस कार्य को प्राथमिकता दी जाए।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129