निर्जला एकादशी पर मंदिरों में जुटी भारी भीड़ दान पुण्य पर जोर

रुद्रा न्यूज बीकानेर। निर्जला एकादशी को देखते हुए देशभर के मंदिरों में भारी भीड़ देखी जा रही है, धर्म नगरी के नाम से विख्यात बीकानेर इसमें कैसे पीछे रह सकता था। आज सुबह 5 बजे से मंदिरों में सैकड़ों की तादाद में दर्शनार्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। निर्जला एकादशी पर दानपुण्य का विशेष महत्व है, तो बड़ी संख्या में लोगों ने दानपुण्य किया, मंदिरों के आगे दान लेने और देने वालों की लंबी कतारें दिखाई दी न सिर्फ मंदिरों के आगे बल्कि परिवार में भी दान पुण्य का सिलसिला जारी है।

बहन- बेटियों के घर चीनी से बनी सेवइयां, मिठाई, आम और मटकी भिजवाई गई । इस अवसर पर लक्ष्मीनाथ मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई आने जाने वाले वाहनों के रूट को डाइवर्ट किया गया और उन्हें मंदिर से पहले ही रोकने की व्यवस्था की गई। मंदिर प्रवेश से पूर्व महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग -अलग लाइन बनाई गई l


लक्ष्मीनाथ मंदिर में मैन गेट से दर्शनार्थी दर्शन कर मंदिर मे बने नए द्वार से निकासी की व्यवस्था की गई। मंदिर प्रांगण के बाहर टैंट के साथ ही पानी की व्यवस्था की गई ताकि दर्शन के लिए आने वाले लोगों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। आज की निर्जला एकादशी की एक विशेष बात यह भी रही की यह एकादशी पिछले कई सालों से लोग प्रचंड गर्मी में मनाते आये है यह पहली बार है कि इस बार मौसम सुहाना रहा ।

निर्जला ग्यारस पर छबील वितरण 

छोटी काशी कि नाम से विख्यात बीकानेर भी धर्म के कार्य करने मे सदैव अग्रसर रहता है इसी का अनुसरण करती हुई भारतीय संस्कृति की संरक्षक भारत विकास परिषद मीरा शाख़ा द्वारा भी निर्जला ग्यारस के दिन छबील लगाई गई।

मीरा शाखा अध्यक्ष रितु मित्तल ने बताया की भीषण गर्मी से तृप्त राहगीरों को राहत देने के लिए 275 छाछ के पैकेट 75 किलो आमरस, 20 शरबत की बोतल 75 हाथ पंखी 100 तोंलियो छातो आदि की छबील लगायीं गई एवं उन्हें बड़ी आस्था के साथ शाखा की बहनों द्वारा मनुहार कर करके पिलाया गया।


इस के अतिरिक्त छाता 75 हाथ पंखी 100 और तोलिये भी वितरित किए गये।
शाखा की सभी बहनों ने इस पुण्य कार्य के लिये दिल खोल कर शाखा को सहयोग किया ।
छबील मे रीजनल सचिव शशि चुग प्रांतीय महिला संयोजिका डॉ दीप्ति वहल सचिव छवि गुप्ता वित्त सचिव ललित कालरा डॉ प्रीति गुप्ता रश्मि भंसाली, रेखा गुप्ता, रतन गुप्ता, ललिता गुप्ता, रेणु कच्छावा, सीमा शर्मा, कल्पना अग्रवाल, डॉ रूपाली, जाग्रति बोथरा, मंजूषा भास्कर, सुसन जी भाटिया अर्चना सक्सेना कविता खत्री रुचिका खंडेलवाल उषा अग्रवाल मंजु यादव, उर्मिला मारू, ज्योति मारू, विजय श्री, डॉ शशि सुथार, डॉ सैफ़ाली दाधीच डॉ मंजु कच्छावा, सुनीता अरोड़ा, वंदना चंदाना, निर्मल शर्मा ,डॉ कपिला, डॉ दीपा खत्री, नीलू भार्गव, रजनी कालरा, आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।

मूधड़ा चौक में निर्जला एकादशी के अवसर पर बच्चों के द्वारा दूध व दही की लस्सी वितरित की गई 

आज मारवाड़ जन सेवा समिति द्वारा पीबीएम हॉस्पिटल में निर्जला ग्यारस को महिला शक्ति द्वारा ठंडी लस्सी वितरण की गई।

 

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129