आयुष्मान भारत के तहत 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन, 3 जून को विश्व साइकिल दिवस पर साइकिल रैली, बच्चों व गर्भवती महिलाओं का होगा संपूर्ण टीकाकरण, पीएम- अजय योजना में आवेदन आमन्त्रित

आरएनई, नागौर। 

आयुष्मान भारत के तहत चल रहा 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन, सीएमएचओ ने करवाई हैल्थ स्क्रीनिंग, रजिस्ट्रेशन के बाद बनी आभा आईडी। जिले के आमजन सहित समस्त सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कर्मचारी का होगा रजिस्ट्रेशन

नागौर जिले में आयुष्मान भारत के तहत आमजन की हैल्थ स्क्रीनिंग का काम चल रहा है। आमजन के साथ-साथ सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों की हैल्थ स्क्रीनिंग भी की जा रही है। हैल्थ स्क्रीनिंग के बाद इन सभी का आयुष्मान भारत हैल्थ काउंट खोलकर इनकी आभा आईडी भी बनाई जा रही है। इस कार्य में टीम हैल्थ नागौर 17 मई 2023 से अभियान के साथ काम कर रही है। यह सब कार्य आयुष्मान भारत के तहत संचालित किए जा रहे 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पेन के तहत चल रहा है।

इस कैम्पेन के तहत शुक्रवार को हैल्थ टीम ने स्वास्थ्य भवन, नागौर पहुुंची, जहां सबसे पहले मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा की हैल्थ स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद यहां डीपीएम एनएचएम राजीव सोनी, जिला लेखा प्रबंधक जीवनपाल, एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान, एफसीएलओ सादिक त्यागी सहित अन्य स्टाफ की भी हैल्थ स्क्रीनिंग की गई। वहीं पंडित जेएलएन अस्पताल, नागौर में डॉ. सहदेव चौधरी के मार्गदर्षन में गठित हैल्थ टीम ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश पंवार सहित अन्य चिकित्सकों व स्टाफ सदस्यों की हैल्थ स्क्रीनिंग कर उनकी आभा आईडी बनाई गई।

पांच प्रकार की बीमारियों की जांच, प्रथम चरण में 10 हजार 670 लोगों की बनी आभा आईडी

मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि नागौर जिले में जिले में 17 मई से 2 जून 2023 तक 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पैन के प्रथम चरण अन्तर्गत 10 हजार 670 लोगों की हैल्थ स्क्रीनिंग की जा चुकी है। अब आगामी शनिवार 3 जून से 17 जून तक 100 दिवसीय फिट हैल्थ कैम्पैन के द्वितीय चरण अन्तर्गत जिले के समस्त सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों की आभा आई डी बनेगी। उन्होंने जिले के समस्त सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों को अपने आधार कार्ड के साथ निकटतम अस्पताल के ओपीडी समय में जाकर आभा आई डी एवं स्क्रीनिंग करवाने की अपील की है।

डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि समस्त सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों की आभा आई डी (आयुष्मान भारत हेल्थ एकाउण्ट) बनवाकर उनकी 05 प्रकार की बीमारियों (उच्च रक्त चाप, शुगर, मुख कैंसर, ब्रेस्ट कैन्सर, सर्वाईकल कैंसर ) की स्क्रीनिंग जिले के समस्त चिकित्सा संस्थानों पर की जा रही है। शहरी क्षैत्र में कार्यरत समस्त सरकारी व अर्द्ध सरकारी कर्मचारियों की आभा आई डी स्क्रीनिंग का कार्य जिला अस्पताल सहित समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संबंधित क्षेत्र के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा हैल्थ एवं वैलनेस सेन्टरों पर किया जा रहा है।

विश्व साइकिल दिवस 3 को, नागौर में निकालेंगे साइकिल रैली

विश्व साइकिल दिवस पर नागौर शहर में शनिवार, 3 जून को साइकिल रैली निकाली जाएगी। यह साइकिल रैली चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में निकाली जा रही है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि यह साइकिल रैली जिला स्टेडियम नागौर से शनिवार सुबह साढ़े सात बजे रवाना होगी, जो बल्लभ चौराहा, दिल्ली दरवाजा, गांधी चौक, किले की ढाल होते हुए जिला कलेक्ट्रेट के समक्ष स्थित नेहरू उद्यान में सम्पन्न होगी। जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक ने बताया कि इस साइकिल रैली में साइकिल रैली में जिला साइक्लिंग संघ तथा नेहरू युवा केन्द्र की भी सहभागिता रहेगी

टीकाकरण के लक्ष्य हर हाल में पूरे किए जाएंः डॉ. वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ली समीक्षा बैठक, आरसीएचओ ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति हर हाल में की जाए, इसके लिए सैक्टर स्तर पर एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और आषा सहयोगिनी को मोटिवेट करते हुए काम करवाएं। जिले में जो सेक्टर टीकाकरण के स्तर पर पिछड़े हैं, उन पर विषेष रूप से काम किया जाए ताकि टीम हैल्थ नागौर के प्रयास सफल हो। डॉ. वर्मा शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम को लेकर कम उपलब्धि वाले राजकीय चिकित्सा संस्थानों के चिकित्साधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम गांव-ढाणी तक बसे परिवारों के नन्हें-मुन्नों को विभिन्न तरह की बीमारियों से बचाने के लिए चलाया जा रहा है। इसकी सफलता के मुख्य पायदान हमारे उप स्वास्थ्य केन्द्र हैं, जहां पर सभी चिकित्साधिकारियों को पूरे समन्वय व मॉनिटरिंग के साथ काम करना होगा। बैठक को संबोधित करते हुए जिला प्रजनन एवं षिषु स्वास्थ्य अधिकारी तथा राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी डॉ. मुश्ताक अहमद ने कहा कि टीकाकरण के मामले में जिले के जो क्षेत्र पिछड़े हुए हैं, वहां का हैड काउंट सर्वे करवाकर संबंधित चिकित्सा अधिकारी उसे वेलिडेट करें। साथ ही गांव की जो माइग्रेटरी पॉपुलेषन जो, दूसरी जगह है, उन्हें ट्रेस कर अधिक से अधिक एएनसी रजिस्ट्रेषन करवाया जाए ताकि गर्भवती महिलाओं व बच्चों का संपूर्ण टीकाकरण हो सके।
बैठक में एनएचएम के जिला नोडल अधिकारी भवानीसिंह हापावत ने राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के डाटा अपडेशन को लेकर आवश्यक दिषा-निर्देष दिए। बैठक में एनयुएचएम के डीपीएम डॉ. चंद्रसिंह शेखावत, आरआई कॉर्डिनेटर जाकिर खान व जिला आईईसी समन्वयक हेमन्त उज्जवल मौजूद रहे।

टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन का प्रचार-प्रसार करें

बैठक में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम प्रभारी व एपीडेमोलॉजिस्ट साकिर खान ने अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा मिषन निदेषक एनएचएम के निर्देषनुसार 31 मई 2023 को शुरू किए गए टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन को लेकर आवष्यक दिषा-निर्देषों के बारे में बताया। उन्होंने बैठक में चिकित्साधिकारियों से कहा कि आपके क्षेत्राधिकार में यह सुनिष्चित कर लें कि सभी चिकित्सा संस्थान तम्बाकू मुक्त क्षेत्र रहें। साथ ही वे अपने क्षेत्राधिकार वाले ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रो में युवा पीढ़ी को मोटिवेट करते हुए टोबेको फ्री यूथ कैम्पेन को सफल बनाएं।

राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त विकास निगम की पीएम- अजय योजना में आवेदन आमन्त्रित

राज. अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एंव विकास सहकारी निगम द्वारा संचालित PM- AJAY योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में नागौर जिले में अनुसूचित जाति वर्ग के 328 व्यक्तियों को समूह के आधार पर स्वरोजगार के लिए बैकों के माध्यम से ऋण उपलब्ध करवाने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये है। अनुजा निगम के जिला परियोजना प्रबंधक किशनाराम लोल ने बताया कि उक्त योजना में बैंको द्वारा स्वरोजगार के लिए यथा किराणा दुकान, ब्यूटी पार्लर, सिलाई कार्य, हैण्डीक्राफ्ट, मोबाईल रिपेरिंग, टेन्ट हाउस, रेडीड गारमेन्ट, कम्प्यूटर जॉब वर्क, स्टेशनरी शॉप, डेयरी कार्य, फर्नीचर दुकान, टू व्हीलर रिपेरिंग, जूता दुकान, फल-सब्जी दुकान आदि कार्य करने वाले अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के समूह को उनके द्वारा प्रस्तुत प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त योजना में प्रति व्यक्ति को व्यवसाय की इकाई लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम 50000/- रू. दोनो में से जो कम हो, अनुदान राशि नियमानुसार दो किश्तों में (प्रथम किश्त 60 प्रतिशत, द्वितीय किश्त 40 प्रतिशत) स्वीकृत की जाएगी तथा समूह में एक ही गांव / शहर के कम से कम 2 एवं अधिकतम 5 व्यक्ति जो एक समान व्यवसाय करने के इच्छुक वाले हो सकते है। परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इच्छुक व्यक्तिों के समूह ऋण के लिए आवेदन पत्र संबंधित पंचायत समिति, नगर पालिका / नगर परिषद् अथवा कार्यालय परियोजना प्रबन्धक राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम लि., नागौर कलेक्ट्रेट परिसर से सम्पर्क कर योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं आवेदन पत्र का प्रारूप निःशुल्क प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ समूह के प्रत्येक सदस्य का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मूल निवास, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, स्वंय का पासपोर्ट साईज फोटो, अनुभव प्रमाण पत्र यदि हो तो, कार्य का बिल आदि सहित समस्त आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर जमा करवा सकते है ।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129