मेयर सुशीला कंवर को पर्यावरण प्रहरी सम्मान : आपकी प्रतिबद्धता पर समाज की कृतज्ञता ज्ञापित करता है ये सम्मान

आरएनई, बीकानेर।  वर्ल्ड एनवायर्नमेंट-डे के मौके पर रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस और रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम कर रही अर्का ग्रीनर्जी कंपनी मिलकर ऐसे लोगों का सम्मान करने जा रही है जो संगठित, व्यक्तिगत या संस्थागत किसी भी रूप में पर्यावरण संरक्षित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ये ऐसी शख्सियतें हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल, विभाग या संगठन के स्तर पर कुछ ऐसा नवाचार किया है जिससे पर्यावरण संरक्षित हो सके। यह सम्मान उनके प्रति समाज की ओर से कृतज्ञता जताने का एक तरीका है। इस दिशा में बहुत सारे व्यक्ति, संस्थाएं, संगठन और विभाग काम कर रहे हैं। प्रतीकात्मक तौर पर यह उन सभी का दिल से सम्मान है।

पर्यावरण प्रहरी मेयर सुशीला कंवर : प्रदेश में सबसे पहले लागू किया घर-घर कचरा संग्रहण, एमआरएफ सेंटर बनाया
वर्ल्ड एनवायर्नमेंट-डे पर बीकानेर नगर निगम की मेयर सुशीला कंवर को ‘पर्यावरण प्रहरी‘ सम्मान से नवाजा गया। रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस के प्रोडक्ट मैनेजर अभिषेक आचार्य और अर्का ग्रीनजी कंपनी के कुनाल रतन ने मेयर को इस सम्मान से नवाजा। इन दोनों प्रतिनिधियों ने कहा, मेयर ने अपने शहर के पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए कई ऐसे प्रयास किए जिन्हें नवाचार या प्रदेश में पहली बार हुए प्रयास कहा जा सकता है।
सुशीला कंवर के कार्यकाल में पर्यावरण संरक्षण के ये प्रयास हुएः

घर-घर कचरा संग्रहण :
नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) की गाइड लाइन के मुताबिक घर-घर कचरा संग्रहण का प्रदेश में पहला टैंडर बीकानेर में हुआ। गली-गली गूंजी आवाज…स्वच्छ भारत का इरादा कर लिया हमने।

एमआरएफ सेंटर :
मैटीरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर बनकर तैयार। पूरे शहर से एकत्रित कचरे को यहां 16 कैटेगरी में बांटा जाएगा। इसे मशीन से कंप्रेस कर री-यूज किया जाएगा।
डंपिंग यार्ड :
शहर के बीच गोगागेट एरिया में बने डंपिंग यार्ड को बंद किया। वल्लभ गार्डन में चारदीवारी के भीतर नया डंपिंग यार्ड बनाया जिससे पर्यावरण को नुकसान की आशंका कम हो।

एसटीपी :
अमृत 1.0 में 139 करोड़ की लागत से बना सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट। इसमें 200 लाख लीटर प्रदूषित पानी को साफ कर खेती लायक बनाया जा रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक शवदाहगृह : पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने एवं कोरोना काल में हुई आपदा से सीख लेते हुए शहर में पहला इलेक्ट्रॉनिक शवदाह स्थापित करने का संकल्प लिया | इस इलेक्ट्रॉनिक शवदाह मशीन को सर्वसमाज के उपयोग हेतु आरसीपी शमशान गृह में स्थापित किया जायेगा | इस मशीन में इलेक्ट्रिसिटी एवं एलपीजी गैस की सहायता से शवदाह किया जाएगा।
15 मिनट में 1500 पौधेः
युवाओं के साथ मिलकर 15 मिनट में 1500 पौधे लगाने के नवाचार सहित पूरे वर्ष निगम को ओर से पौधरोपण। औषधीय पौधों का वितरण आदि।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129