पीबीएम में 50वां नी-ट्रांसप्लांट: लंबी सर्जरी में ब्लॉकेज की आशंका वाली ‘टोरनी कवेट‘ टैक्नीक काम में नहीं ली, नतीजा-साइड इफेक्ट की आशंका कम

अच्छी बात: 53 साल की महिला घुटना बदलने के अगले दिन ही चलने लगी
आरएनई, बीकानेर। एसपी मेडिकल कॉलेज के ऑर्थों डिपार्टमेंट ने 50 वां घुटना प्रत्यारोपण किया। यह अंक जितनी उपलब्धि वाला है उससे भी अधिक राहत की बात यह है कि 50वां आपरेशन एक पारंपरिक तकनीक से खून को ब्लॉक करने की बजाय फ्री टैक्नीक से किया गया है। इसमें नसों को बांधकर नहीं रखा गया। ऐसे में सर्जरी लंबी चलने के बावजूद इसके साइड इफेक्ट होने की आशंका काफी कम हो गई। अच्छी बात यह भी है कि जिस 53 वर्षीय महिला की सर्जरी हुई है वह घुटना बदलवाने के दूसरे दिन ही चलने लगी।


ट्रॉमा सेंटर प्रभारी एवं अस्थिरोग विभागाध्यक्ष डॉ बी एल खजोटिया ने बताया कि 53 वर्षीय महिला रोगी गत 5 वर्षो से घुटने के दर्द से पीड़ित थी। कई केंद्रों में इलाज के बावजूद कोई फायदा नही मिला। घुटने के दर्द से परेशान रोगी ने पी बी एम ट्रॉमा सेंटर में दिखाया जहां आवश्यक जांच के बाद घुटना प्रत्यारोपण की सलाह दी गई।


डॉ खजोटिया ने बताया कि सामान्यतया घुटना प्रत्यारोपण ऑपरेशन में ‘टोरनी कवेट‘ पद्धति से रबड़ या हवा के प्रेशर से खून की नाड़ियों को ब्लॉक किया जाता है जिसमे गंदा खून निकालने की नलकी लगाई जाती है, जिसमें नाडियों में खून जमने का खतरा रहता है।


इस बार नई तकनीक से रोगी का ऑपरेशन किया गया जिसमे खून का दौरा बंद किए बिना घुटना प्रत्यारोपण किया गया । जिसमे गंदा खून निकालने और नाड़ी ब्लॉकेज का खतरा नहीं रहा । उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन से रोगी को तेजी से स्वास्थ्य लाभ मिला और वह अगले दिन चलने लगा । डॉ खजोटिया ने बताया कि नियमित फिजियोथेरेपी के बाद रोगी का घुटना 120 डिग्री तक काम करने लगेगा।


इस ऑपरेशन में अस्थिरोग विभागाध्यक्ष डॉ खजोटिया के साथ डॉ संजय तंवर, रेजिडेंट डॉ श्याम, एनेस्थिशिया की डॉ नेहा, डॉ पीरू सिंह, नर्सिंग ऑफिसर मगाराम ने सेवाएं दी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129