सुरपुरा की गलियों में अभी भी पानी भरा : कल तक खाली नहीं हुआ तो विधायक बिहारी बिश्नोई करेंगे जल सत्याग्रह

 आरएनई, नोखा ।
 पिछले कई दिनों में लगातार बारिश के बाद सुरपुरा गांव के वार्ड नंबर 5 व 6 की गलियो में 5-5 फीट पानी भरा हुआ है व लोगो का घरों से बाहर आना-जाना भी दूभर हो गया है। बारिश होने के दस दिन बाद भी यही हालात है। प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है । ग्रामीण एक घर से दूसरे में कुदकर दर्जनों घरों को फांदकर बाहर निकल पा रहे हैं और घर में राशन पानी लाना हो या मेडिकल इमरजेंसी हो तो ना तो कोई वाहन आ जा सकता और ना ही कोई व्यक्ति।
कल दिनांक 5 जून 2023 को नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने जिला कलेक्टर व जिला परिषद सीईओ से मिलकर उक्त समस्या के तत्काल समाधान करने की मांग की थी तब कलेक्टर व सीईओ ने उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार व विकास अधिकारी को तत्काल मोटर पम्प लगाकर जल निकासी करने के निर्देश दिये थे।
जिला कलेक्टर के निर्देश के चौबीस घन्टे के बाद प्रशासन गांव में तो पहुंचा है लेकिन राजनैतिक दबाव में कर कुछ नहीं रहा है और बिना जल भराव खाली किये प्रशासनिक अधिकारी नोखा लौट आये।
विधायक बिश्नोई फिर मिले कलेक्टर व सीईओ से जल सत्याग्रह की दी चेतावनी
विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने आज फिर जिला कलेक्टर व सीईओ से मुलाकात की और कि कलेक्टर व सीईओ  के आदेश के बाद प्रशासनिक अधिकारी गांव तो पहुंचे लेकिन कोई काम नहीं  किए  बगैर वापस नोखा लौट आये ।
विधायक बिश्नोई ने कहा कि कल तक सुरपुरा गांव की गलियों से जल निकासी नहीं होती है तो ग्रामवासियों के साथ जल सत्याग्रह किया जायेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
विधायक बिश्नोई ने जल भराव के स्थाई समाधान हेतु विधायक कोष से 15 लाख की अनुशंसा की
विधायक बिश्नोई ने सुरपुरा गांव में वर्षा जल निकासी के स्थाई समाधान हेतु 15 लाख रुपये की विधायक कोष से अनुशंसा जारी की है और कहा कि अभी तो मानसून आया ही नहीं है । प्री मानसून में भी यह हालात है तो मानसून में हालात ओर भी भयावह होंगे । इसलिए सुरपुरा में सिवरेज सिस्टम या जल निकासी का स्थाई मैकेनिज्म बनाना तुरन्त आवश्यक है उक्त राशि में जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायत की एफएफसी, एसएफसी या अन्य मद से पैसा मिलाकर स्थाई समाधान हेतु विस्तृत डीपीआर बनाकर कार्य करवाया जाए ताकि ग्रामवासियों को राहत मिल सके।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129