लो आ गया पानी! पेयजल किल्लत से अब मिलेगी निजात, शोभासर पहुंचा, शाम को पहुंच जाएगा बीछवाल झील

आरएनई ,बीकानेर। नहरबंदी के कारण पेयजल किल्लत झेल रहे लोगों को अब निजात मिलेगी। हरिके बैराज से होते हुए नहर का पानी बुधवार को जिले में प्रवेश कर गया है। शोभासर स्थित झील में पानी की आवक अभी हो गई हैं।

 

शाम को बीछवाल स्थित झील में भी पानी पहुंच जाएगा। नहर विभाग के अधिकारियों की माने तो पानी बेहतर क्वालिटी का है, इसके बावजूद झील में पहुंचने पर उसको फिल्टर करने के बाद ही आपूर्ति की जाएगी। यह पानी पन्नालाल बारूपाल नहर से 65 किमी का सफर तय कर शोभासर पहुंचा है।

पानी ने यहा पहुंचने के लिए हरिके के बैराज से बीकानेर तक 497 किमी का सफर तय किया है। इंदिरा गांधी नहर परियोजना वृत्त बीकानेर के अधीक्षण अभियंता के अनुसार शोभासर झील में 100 क्यिोसक पानी दिया जा रहा है। पानी भरपूर मात्रा में है। गौरतलब है कि इस बार नहरबंदी के दौरान 30 दिन तक पीने का पानी बंद किया था। इस बीच शहर में एक-एक दिन के अन्तराल से जलापूर्ति की जा रही है। शोभासर पानी पहुंचने के बाद शहर में पेयजल आपूर्ति सुचारू हो सकेगी।

यह बोले नहर के अधिकारी :
पन्नालाल बारूपाल नहर से 65 किमी का सफर तय कर पानी शोभासर झील पहुंच गया है। पानी की रफ्तार पूरी है। क्वालिटी की बात करें तो पानी पूरी तरह से पीने योग्य है। फिर भी जलदाय विभाग इसको फिल्टर करने के बाद ही सप्लाई करेगा। पानी ने बीकानेर पहुंचने में 497 किमी का सफर तय किया है।

विवेक गोयल, अधीक्षण अभियंता, आईजीएनपी, वृत्त बीकानेर

कल से सुचारू हो जाएगी जलापूर्ति : 
पानी बीकानेर पहुंच गया है। पानी की क्वालिटी उपयुक्त है, लेकिन लंबी दूरी से पानी आ रहा है। ऐसे में इतने दिनों तक जो नहर सूखी थी। उसमें अब पानी का बहाव होने से उसके साथ भारी मात्रा में मिट्टी भी आती है। तो उस मिट्टी निकालने में सात से आठ घंटे लगेंगे। फिर भी गुरूवार से शहर में जलापूर्ति सुचारू हो जाएगी, ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं।

दीपक बंसल, अतिरिक्त मुक्त अभियंता, जलदाय विभाग, बीकानेर 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129