मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. गुंजन सोनी को ‘पर्यावरण प्रहरी’ सम्मान : खुद नीम के पेड़ लगाए, डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर बना दिया हरा-भरा मैदान

आरएनईए बीकानेर।  वर्ल्ड एनवायर्नमेंट-डे को पूरे सप्ताह तक मनाते हुए रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस और रिन्युएबल एनर्जी के क्षेत्र में काम कर रही अर्का ग्रीनर्जी मिलकर ऐसे लोगों का सम्मान करने जा रहे हैं जो संगठित, व्यक्तिगत या संस्थागत किसी भी रूप में पर्यावरण संरक्षित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं। ये ऐसी शख्सियतें हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल में, विभाग या संगठन के स्तर पर कुछ ऐसा नवाचार किया है जिससे पर्यावरण संरक्षित हो सके। यह सम्मान उनके प्रति समाज की ओर से कृतज्ञता जताने का एक तरीका है। इस दिशा में बहुत सारे व्यक्ति, संस्थाएं, संगठन और विभाग काम कर रहे हैं। प्रतीकात्मक तौर पर यह उन सभी का दिल से सम्मान है।


मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.गुंजन सोनी ने 15 साल पहले शुरू किया पेड़ लगाने का अभियान, नीम के सैकड़ों पेड़ लगाए, प्रशासन ने सम्मानित भी किया
रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस के सीईओ और अर्का ग्रीनर्जी के कुणाल रतन ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी को ‘पर्यावरण प्रहरी’ के रूप में सम्मानित किया। इन दोनों प्रतिनिधियों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति डा.सोनी की ओर से किए गए प्रयासों और भविष्य की योजनाओं को सराहा।


हॉस्टल को हरा-भरा करने से शुरू हुआ सफर:
वर्ष 2004-05 में डॉ.सोनी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर के साथ ही एक हॉस्टल के वार्डन के तौर पर भी सेवा दे रहे थे। उजाड़ से परिसर को संवारने की ठानी। स्टूडेंट्स को साथ जोड़ा और सैकड़ों नीम के पेड़ों की कतार खड़ी कर दी। यह परिसर अब हरा-भरा और सुकून देने वाला है। बीकानेर जिला प्रशासन ने उनके इस प्रयास को सराहते हुए सम्मानित भी किया।


यह एक शुरूआत थी। इसके बाद हर वह काम किया जो पर्यावरण को संरक्षित करता हो। मसलन, विशेष समारोह-आयोजनों में परिचितों-परिजनों को गिफ्ट में पौधा भेंट करते हैं। खुद को गिफ्ट में मिले हर पौधे के लिए उचित जगह तलाश कर उसे रोपते, पालते हैं।


मेडिकल कॉलेज का मैदान बीकानेर के उन मैदानों में से है जिसे उजड़े चमन से बहारों की मंजिल के रूप में परिवर्तित होते बीकानेर ने देखा है। इसमें कॉलेज के सभी डॉक्टर्स की मेहनत है। बतौर कॉलेज प्रमुख इस काम के प्रति भी प्रतिनिधि के तौर पर डॉ.सोनी सम्मान के हकदार हैं।


ये हैं भविष्य की योजनाएं जिन पर शुरू हो चुका है काम:
-बायोमेडिकल वेस्ट कहीं भी खुले में न रहे। इसके निस्तारण का काम हो चुका नियमित मॉनीटरिंग कर रहे हैं।
-कॉलेज व हॉस्पिटल परिसर के जिन हिस्सों को सोलर लाइट से रोशन किया जा सकता है, उन्हें चिह्नित कर सोलर प्लेट्स लगाने के करार कर रहे हैं।
-वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट के लिए एसटीपी का काम शुरू।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129