हनुमान बेनीवाल कल श्रीडूंगरगढ़ में दिखाएंगे दमखम

आरएनई, बीकानेर।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल शुक्रवार को बीकानेर के श्रीडूंगरगढ विधानसभा क्षेत्र में किसान महापंचायत के नाम पर भीड़ जुटाकर दमखम दिखाएंगे। बीकानेर में यह उनकी दूसरी सभा होगी। इससे पहले लूणकरणसर मे किसान महापंचायत में वे ताकत दिखा चुके हैं। श्रीडूंगरगढ़ के बाद कोलायत में भी ऐसी ही रैली होगी। ऐसे में प्राथमिक तौर पर बीकानेर की तीन सीटों पर बेनीवाल का फोकस साफ दिखता है।

हालांकि राजनीतिक गठबंधन या समझौते होना अभी बाकी है। श्रीडूंगरगढ़ में होने वाली महापंचायत को आरएलपी के भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग, मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी, खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल सहित प्रदेश भर के आरएलपी नेता सभा को संबोधित करेंगे!

ये हैं महापंचायत के मुद्दे:
रालोपा ने इस महापंचायत में उठाई जाने वाली मांगों का जो एजेंडा तैयार किया है उसके मुताबिक, प्रदेश के किसानों की सम्पूर्ण कर्जमाफी, स्टेट हाइवे को टोल फ्री करना, भ्रष्टाचार मुक्त राजस्थान बनाना, फसली बीमा का समय पर पूरा क्लेम दिलवाना, सरकारी महकमों में रिक्त पदों को पारदर्शी भर्ती प्रक्रियाओ से भरना, बेरोजगारो को समय पर भत्ता देना, लंबे समय से डिमांड भरे हुए कृषि कनेक्शन जारी करना, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, नहरी पानी से सिंचित क्षेत्र को बढ़ाना, बढ़ते अपराधों पर रोकथाम के लिए प्रभावी कानूनी कार्यवाही करवाना पेट्रोल, डीजल की कीमतों को कम करवाना आदि शामिल है। इसके साथ ही श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र की भी पेयजल, सड़क सहित स्थानीय सार्वजनिक समस्याओं के समाधान की मांग इस किसान महापंचायत में उठाई जाएगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129