रोडवेजकर्मी-प्रशासन आमने सामने : बस स्टैण्ड की जमीन अधिग्रहण पहुंचे तो विरोध करेंगे कर्मचारी, सोमवार को प्रदर्शन की चेतावनी

आरएनई,बीकानेर। रोडवेज बस स्टेण्ड पर भूमि अधिग्रण कर सड़क निकालने के मामले को लेकर रोडवेज के सेवानिवृत कार्मिक रोष जता रहे हैं। इन कार्मिकों ने साफतौर पर चेतावनी दी है कि यदि भूमि अधिग्रहण करने के लिए प्रशासन बस स्टैण्ड पर पहुंचता है तो यह पूरजोर ढंग से विरोध प्रदर्शन करेंगे।

केन्द्रीय बस स्टैण्ड की भूमि पर अधिग्रहण कर इंदिरा कॉलोनी की तरफ रास्ता निकालने की प्रशासन की मंशा है। तो दूसरी तरफ रोडवेज कर्मचारी इसके विरोध में उतर आए है। अब सोमवार को रोडवेज के संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन के सचिव गिरधारी लाल ने बताया कि प्रशासन रोडवेज के वर्कशॉप की भूमि पर सड़क निकालना चाहता है। लेकिन यह भूमि 1973 में आवंटित हुई थी, जो की पट्टेशुदा है। इस पर जनरेटर रूम, टाइम सेक्शन, सुरक्षा प्रहरी कार्यालय, डीजल सप्लाई, सेक्शन, डीजल के अंडरग्राउण्ड टैंक, बसों की ढुलाई, सफाई का स्थान है। लेकिन प्रशासन इस भूमि को अधिग्रहण कर सड़क निर्माण करना चाहता है। इसके लिए संभागीय आयुक्त मौका मुआयना भी कर चुके हैं।

तो करेंगे आंदोलन…
रोडवेज रिटायर्ड एम्पलाइज एसोसिएशन ने उक्त मामले को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है। एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष जगतपाल धतरवाल, शाखा सचिव गिरीधार लाल ने रोष जताते हुए कहा है कि यदि सोमवार को प्रशासन ने संठन की बात नहीं मानी तो आंदोलन किया जाएगा। रोडवेज कर्मचारी इस भूमि को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा, जब पट्टेशुदा जमीन है। तो इससे सड़क कैसे बन सकती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129