आधी रात को अचानक रेलवे स्टेशन रिले रूम पहुंची डीआरएम, फ्रंट लाइनर से बोली- सेफ्टी फर्स्ट, जहां भी असुरक्षा दिखे-ट्रेन रोक दो

हाई अलर्ट मोड पर रेलवे: इंटेंसिव सेफ्टी ड्राइव में लाइनमैन से लेकर गेटमैन तक से संवाद
संतुष्टि: अब तक सभी व्यवस्थाएं ठीक
हिदायत: सतर्क रहो, अधिकारी से बेझिझक बात करो


आरएनई बीकानेर।
बीकानेर रेलवे स्टेशन का रिले रूम यानी वह कंट्रोल रूम जहां पैनल लगे हैं। ट्रेन से जुड़ी एक-एक गतिविधि पर नजर रहती है। इंटरलॉकिंग से लेकर सिग्नल तक सब यहां से नजर मे रहता है। संचालित भी होता है। अचानक लगभग आधी रात को यहां आ पहुंचती है डीआरएम गीतिका पांडे। पैनल के संकेतों से लेकर ट्रेन के संचालन और सुरक्षा से जुड़ी एक-एक बात की जानकारी लेती है। एक-एक कर्मचारी-अधिकारी से जानती है कि उसकी जिम्मेवारी क्या है? मौके पर ही मूल्यांकन होता है कि वह अपने काम के प्रति कितना सजग है। आखिरकार सब चीजों से संतुष्ट होने के बाद हिदायत देती हैं, हमेशा ऐसे ही सतर्क रहो।


“रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस” से बातचीत में डीआरएम गीतिका पांडे बोली, मैं इस बात पर संतुष्ट हूं कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद हैं। इसके बावजूद हमारी प्राथमिकता सुरक्षा है। इसीलिए सब चीजों को जांचा-परखा है। इसके लिए इंटेंसिव सेफ्टी ड्राइव चला रहे हैं। ट्रैक पर ट्रॉली से लेकर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रीकल, टैक्नीकल हर फील्ड के अधिकारियों-कर्मचारियों से बातचीत कर रहे हैं।


इंटेंसिव सेफ्टी ड्राइव की कड़ी में ही डीआरएम पांडे ने शनिवार को डिविजन ऑफिस में वीसी के जरिये सभी संवर्ग के अधिकारियों-कर्मचारियों से संवाद किया। इलेक्ट्रिकल ब्रांच के जनरल और टीआरडी सैक्शन, इंजीनियरिंग, कैरिज, सिग्नल, ऑपरेटिंग आदि कामों से जुड़े अधिकारियों से हुए इस संवाद में आकस्मिक निरीक्षण का अनुभव भी शामिल रहा। डीआरएम पांडे ने अधिकारियों से कहा, आपके अधीन जो भी कर्मचारी काम कर रहे हैं उनका कॉन्फिडेंस बढ़ाएं ताकि वे काम केप्रति सजग रहें। यह ध्यान रखें कि ट्रेन की सुरक्षा सबसे प्राथमिक है। इसलिए किसी भी असुरक्षित स्थिति में ट्रेन रोकने में बिलकुल झिझक नहीं दिखाएं।

इसलिए सेफ्टी ड्राइव:
यूं तो रेलवे में इंटेंसिव सेफ्टी ड्राइव चलती रहती है लेकिन ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद देशभर मे विशेष तौर पर यह विशेष ड्राइव चलाई जा रही है। जानकारी के मुताबिक बालासोर से लौटने के बाद रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने सुरक्षा प्रणाली मजबूत करने और मौजूदा तंत्र की जांच करने के लिए उच्चाधिकारियों से कहा। इसी क्रम में रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ए.के.लाहोटी ने जोन के महाप्रबंधकों और मंडल रेल प्रबंधकों के साथ वीसी कर सुरक्षा पहलुओं की समीक्षा की। माना जा रहा है कि इसी मीटिंग के निर्देशानुसार देशभर में यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

 

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129