राजस्थान ब्राह्मण मंच के बैनर तले ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम

आरएनई,बीकानेर| राजस्थान ब्राह्मण मंच के बैनर तले ब्राह्मण समाज का स्नेह मिलन कार्यक्रम रानी बाज़ार गौड़ सभा भवन में आयोजित किया गया| कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छन्याति ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष भँवर लाल पारीक ने कहा, आज के युग में युवाओं और महिलाओं को शिक्षा और संस्कार के साथ साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। ब्राह्मण समाज के स्नेह मिलन एक दूसरे से जुड़ने और जोड़ने का एक जरिया है जिससे समाज संगठित होता है। ऐसे कार्यक्रमों से समाज को एक नयी दिशा मिलती है।अध्यक्ष अजय गौड़ ने अपने संबोधन में कहा ऐसे स्नेह मिलन कार्यक्रम शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में भी आयोजित होने चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र में ब्राह्मण समाज एक जाजम पर अपनी ताक़त बता सके।

कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि पांडेय ने कहा कि राजस्थान ब्राह्मण मंच के द्वारा किए गये कार्यकर्ता सम्मान समारोह से युवाओं और महिलाओं को प्रेरणा मिली है। एसे कार्यक्रम से युवाओं का हौसला बुलंद होता है।
सुनीता गौड़ ने ब्राह्मण समाज में अविवाहित युवक युवती परिचय सम्मेलन के साथ साथ सामूहिक विवाह की आवश्यकता पर बल दिया उन्होंने फ़िज़ूल खर्ची और दहेज प्रथा जैसे कुरीति को समाप्त करने के लिए ब्राह्मण समाज को सामूहिक विवाह के आयोजन पर निर्णय लेना समय की माँग बतायी।


कार्यक्रम आयोजक राजस्थान ब्राह्मण मंच के अध्यक्ष बनवारी शर्मा ने अभी तक किए गये कार्यक्रमों पर प्रकाश डालते हुए कहा की हाल ही में सास बहु कार्यक्रम में की गई घोषणा की लॉटरी में श्रीनाथ धाम की यात्रा के लिए दो सास बहू के जोड़ो कि लॉटरी निकाली गई जिसमें चाँदनी मेहता- विमला मेहता एवं परमा आचार्य- प्रिया आचार्य को निःशुल्क यात्रा संस्था द्वारा करवायी जायेगी। राजस्थान ब्राह्मण मंच की और से 24 कार्यकर्ताओं का सम्मान स्मृति चिह्न व दुपट्टा देकर किया गया।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129