बूंदों के साथ बिपरजॉय ने संदेशा भेजा- मैं आ रहा हूं बीकानेर : शहर में फुहार, कोलायत में झड़ी, नोखा पर बादल छाए, बूंदाबांदी-उमस

आरएनई, बीकानेर जिला टीम|

सुबह से तपते बीकानेर में दोपहर दो बजते-बजते हलकी आंधी आई। बादल छा गए। बूंदाबांदी शुरू हुई जिसने जल्द फुहार का रूप ले लिया। मौसम सुहाना तो हो गया लेकिन यूं लगा जैसे चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने संदेशा भेजकर कहा, तैयार रहो बीकानेर मैं आ रहा हूं। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का ज्यादा असर तो अभी देखने को नहीं मिल रहा है लेकिन बीकानेर जिले मे इसकी आहट हो गई है।

जिले के विभिन्न स्थानों से अब तक मिली रिपोर्ट के मुताबिक कोलायत में तेज हवाएं चलने लगी हैं। बारिश शुरू हो चुकी है। यहां लोग सतर्क होकर बाहर घूमना-फिरना कम कर चुके हैं। इससे सटते बज्जू, राववाला, करणीसर, तंवरवाला आदि इलाकों में बादल छाएं हैं। दूसरी ओर नोखा में बादल छा गए हैं। एकबारगी थोड़ी बूंदा-बांदी भी हुई। अब उमस हो चुकी है।इन सबसे इतर बीकानेर शहर दोपहर तक बिलकुल अछूता रहा। यहां धूप खिली। तेज गर्मी का अहसास हुअस। मौसम विभाग की ओर से शुक्रवार सुबह 8.30 बजे जारी रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में बीकानेर और चूरू पश्चिमी राजस्थान के सबसे गर्म शहर रहे। यहां अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री रहा। पूर्वी राजस्थान में धौलपुर सबसे गर्म रहा। वहां अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री रहा।

ऐसे में कहा जा सकता है कि भले ही अब तक बीकानेर और आस-पास के इलाकों मे बिपरजॉय का बड़ा असर देखने को नहीं मिला है लेकिन सतर्कता बहुत जरूरी है। शुक्रवार शाम से यहां मौसमीय हलचल बढ़ सकती है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129