डोटासरा ने स्वीकृति के बिना ही बना दिए थे सचिव

85 सचिव बनाए थे प्रदेश में, बीकानेर से गोदारा, कूकणा और बलोच को बनाया था प्रदेश सचिव
आरएनई, स्टेट ब्यूरो।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने हाल ही में एक लंबी सूची जारी कर कईयों को प्रदेश सचिव बनाया था। उस सूची पर राष्ट्रीय अध्यक्ष व एआईसीसी की स्वीकृति नहीं ली थी और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने सीधे ही जारी कर नियुक्तियां दे दी। जिसे आलाकमान ने गलत माना और सूची पर रोक लगा दी।

आलाकमान का निर्णय आने पर पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा ने माना कि गलती हुई है, स्वीकृति नहीं ली गई थी। इसलिए रोक का आदेश सही है। राजनीतिक हलके में इसे भी आंतरिक टकराहट व शिकायत का नतीजा माना जा रहा है। क्योंकि सूची में अधिकतर नामों की विधायकों ने सिफारिश की हुई थी, जिनको सीएम के साथ माना जाता है। नये बने अधिकतर सचिवों ने अपने स्वागत समारोह कर लिए।

अखबारों में अपने चहेते नेताओं के फोटुओं सहित विज्ञापन छपवा लिए। अब उनकी अजीब स्थिति बन गई है। राजनीतिक सूत्रों का कहना है कि अभी तक गहलोत व पायलट के मध्य जिस फॉर्मूले पर समझौता हुआ है वो सामने ही नहीं आया और उससे पहले ही पीसीसी अध्यक्ष ने सचिवों की नियुक्ति कर दी। सूत्रों का कहना है कि आलाकमान को बिना स्वीकृति सूची जारी करना अखरा है। इसका भी राजनीतिक असर होगा।


85 सचिव बनाए थे प्रदेश में, बीकानेर में बनाए थे तीन:
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने हाल ही प्रदेश में 85 नए सचिवों की नियुक्ति की थी। इनमें से बीकानेर में तीन नए सचिव शामिल किए गए थे। शिवलाल गोदारा, रामनिवास कूकणा, और मकबूल बलोच को बीकानेर से इस नई सूची में प्रदेश सचिव बनाया गया है। ऐसे में फिलहाल इन पर रोक मानी जा सकती है। इससे पहले बीकानेर से जिया उर रहमान आरिफ, गजेन्द्रसिंह सांखला और राजेन्द्र मूंड पहले से बने हुए प्रदेश सचिव है। आपदा प्रबंधन मंत्री एवं खाजूवाला के विधायक गोविंदराम प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं।


रंधावा ने किया था अनुमोदन, एआईसीसी ने रोका:
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राजस्थान प्रभारी श्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के अनुमोदन पश्चात 27 मई 2023 को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 85 सचिव की नियुक्ति की सूची जारी की गई थी। इस पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का निर्देश मिलने के बाद पीसीसी ने इस सूची पर रोक लगा दी है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129