खातेदारों को बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए अब भूमि प्रमाण पत्र देने की आवश्यकता नहीं

आरएनई, नोखा। तहसीलदार नरेंद्र बापेडिया ने बताया कि बैंक के शाखा प्रबंधकों द्वारा बैंक द्वारा किसानों को क्रेडिट कार्ड ऋण के दौरान तहसीलदार का भूमि प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है। उन्होंने सभी बैंक के प्रबंधक को पत्र भेजकर बता दिया है कि जमाबंदी, नक्शा, गिरदावरी के साथ तहसीलदार भूमि प्रमाण पत्र जो मांगा जाता है जो कि औचित्यपूर्ण नहीं है ना ही इनका लैंड रिकॉर्ड में उल्लेख है।

राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना डीआईएलआरएमपी के तहत तहसील नोखा ऑनलाइन हो चुकी है। तहसीलदार ने बताया कि सरकार का भी उद्देश्य आमजन को लैंड रिकॉर्ड सुविधा त्वरित व सरल पहुंच से सुनिश्चित करना है। ताकि खातेदारों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़े।

वर्तमान में नोखा तहसील के समस्त राजस्व गांव की जमाबंदी, नक्शा, गिरदावरी, ऑनलाइन है। जिसमें प्रत्येक खातेदार का अलग अलग हिस्सा, एवं रिकॉर्ड अपडेट कर दर्शाया गया है। फिर भी बैंकों द्वारा दबाव बनाकर काश्तकारों को तहसीलदार भूमि प्रमाण पत्र अलग से लाने हेतु बाध्य किया जाता है।

जिससे खातेदार बेवजह परेशान होता है। जिससे उसके समय और धन की भी हानि होती है। सरकार के द्वारा आमजन को सुलभ सुविधा के लाभ में अवरोध उत्पन्न भी करती है। तहसीलदार ने बताया कि भविष्य में यदि पटवारी क्रमांक सहित जमाबंदी प्रमाणित करके जारी करता है, तो किसी भी प्रकार से भूमि प्रमाण पत्र नहीं मांगा जाए।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129