आखर उजास की दूसरी कड़ी 20 को, अनिरूद्ध उमट काव्य रचनाओं का वाचन करेंगे

आरएनई, बीकानेर। प्रज्ञालय संस्थान ने अपने साहित्यिक एवं सृजनात्मक नवाचारों के तहत नरपतसिंह सांखला स्मृति संस्थान के सहयोग से एक नव मासिक श्रृंखला ‘आखर उजास’ का आयोजन प्रारंभ किया है। संस्थान इस मासिक आयोजन के तहत साहित्य की विधागत रचना वाचन, पुस्तक चर्चा, लेखक से संवाद आदि विषयक कार्यक्रम हिन्दी, उर्दू एवं राजस्थानी के रचनाकारों को केन्द्र में रखकर करता है।
प्रज्ञालय संस्थान के युवा शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि आखर उजास की दूसरी कड़ी आगामी 20 जून, 2023 वार मंगलवार को सांय 06ः15 बजे नागरी भण्डार, सुदर्शन कला दीर्घा में रखी गई है, जो कि हिन्दी भाषा को समर्पित होगी।
कार्यक्रम काव्य विधा एवं हिन्दी भाषा को समर्पित इस दूसरे आखर उजास में नगर के वरिष्ठ कवि-कथाकार अनिद्ध उमट अपनी काव्य रचनाओं का वाचन करेंगे।
कार्यक्रम के समन्वयक संस्कृतिकर्मी संजय सांखला ने बताया कि आयोजन में अनिरूद्ध उमट के रचना वाचन उपरांत उस पर विशेषज्ञ टिप्पणी डूंगर महाविद्यालय में हिन्दी विभाग के प्रोफेसर डॉ. ब्रजरतन जोशी द्वारा की जाएगी। उसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित साहित्यक सहभागियों द्वारा अनिरूद्ध उमट से उनके साहित्य एवं रचना प्रक्रिया के बारे में सार्थक सवाल-जवाब किए जाएंगे। कार्यक्रम प्रभारी युवा शायर कासिम बीकानेरी ने बताया कि आखर उजास कि पहली कड़ी उर्दू भाषा को समर्पित थी और अगली कड़ी हिन्दी के बाद में राजस्थानी भाषा को समर्पित होगी।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129