भाजपा व कांग्रेस बड़ी तादाद में पिछले उम्मीदवारों को बदलेगी, फीडबैक पर होंगे निर्णय

राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार मुख्य पार्टियों कांग्रेस व भाजपा से अनेक सीटों पर नये चेहरों के उतरने की पक्की संभावना नजर आ रही है। दोनों दलों ने अपने स्तर पर सर्वे कराये हैं और संगठन से भी फीडबैक लिया है। पिछली बार जो चुनाव लड़े, उनका इस बार लड़ना तय नहीं है इसिलए संभावित दावेदारों में खलबली है। ये स्थिति दोनों ही दलों की है।


कांग्रेस में एक संकेत प्रभारी रंधावा ने दिया भी था ये कहकर कि उम्रदराज नेताओं को त्याग की भावना रख नये लोगों को अवसर देना चाहिए। हालांकि उनके इस बयान का अनेक वर्तमान विधायकों ने अपरोक्ष रूप से विरोध भी किया था। एक जानकारी ये भी है कि सीएम के पास उन विधायकों की सूची है जिनके खिलाफ क्षेत्र में एन्टीइनकम्बेंसी है। जाहिर इन दोनों तथ्यों के आधार पर कुछ प्रतिशत बदलाव तो तय है। कुछ बदलाव गहलोत व पायलट के समझौते के फार्मूले से भी होगा। उसमें भी कुछ के टिकट कटेंगे। कांग्रेस के सामने बड़ी समस्या उन सीटों की भी है जहां पिछली बार बाकी लड़कर जीते थे, वहां के लिए आलाकमान जो भी निर्णय करेगा उससे चेहरे तो पार्टी के बदलने तय है। इस तरह कांग्रेस के उम्मीदवार बड़ी संख्या में बदलेंगे, ये तो तय ही लगता है।


भाजपा की तो ये रणनीति है कि वो बड़ी संख्या में उम्मीदवार बदलती है ताकि विधायक की एन्टीइनकम्बेंसी का असर पार्टी पर न पड़े। गुजरात, हिमाचल, कर्नाटक में तो उसने मंत्रियों तक के टिकट काट दिये। गुजरात मे तो सीएम को भी टिकट नहीं मिला। हालांकि हिमाचल व कर्नाटक में हारने के बाद उसे फिर से चिंतन करना पड़ा है इस नीति पर।

मगर एन्टीइनकम्बेंसी से बचने और सफल होने के लिए कई उम्मीदवार बदलने तय है। हारे हुए उम्मीदवारों में से तो कई बदलेंगे। भाजपा में संगठन के स्तर पर कांग्रेस की तरह ही स्थिति ठीक नहीं है। कई गुट है। इन सबको साथ लाने की कवायद में भी कईयों के टिकट काटने का ही रास्ता पार्टी के पास बचता है। इस तरह लगता है कि इस बार के चुनाव में दोनों ही दलों की तरफ से कई नये चेहरे मैदान में नजर आयेंगे।
मधु आचार्य ‘ आशावादी ‘

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)


जवाब जरूर दे 

क्या आप मानते हैं कि कुछ संगठन अपने फायदे के लिए बंद आयोजित कर देश का नुकसान करते हैं?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Back to top button
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129